भोपाल: एमपी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह ने एमपी में अडाणी के प्रोजेक्ट्स की जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों से लेकर देश में जितने बड़े प्रोजेक्ट्स हैं वो अडाणी को ही दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि "एक तरफ तो बाकी नेताओं पर ईडी और सीबीआई का शिंकजा कसा रहता है. जबकि अमेरिका में इतना बड़ा घोटाला करने के बावजूद अडाणी पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. सवाल तो भारत की जनता के साथ हुए अन्याय का भी है."
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "देश में बीजेपी की सरकार हम दो हमारे दो के अंदाज़ में चल रही है". उन्होंने कहा कि भारत के जो गरीब निवेशकों का पैसा डूबा है उसकी भरपाई कौन करेगा. उन्होंने कहा कि अडाणी पर भारत में मुकदमा दर्ज क्यों नहीं होता. जीतू पटवारी ने कहा कि "अडाणी के मुद्दे पर और जनता के साथ हुए छलावे को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में कैम्पेन चलाएगी. जन जागरण का अभियान छेड़ा जाएगा. "
“सबका साथ, सबका विकास” का नारा अब “हम दो, हमारे दो” बन गया है। pic.twitter.com/xkP9zYEtI5
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 22, 2024
कांग्रेस का आरोप सारे बड़े प्रोजेक्ट्स अडाणी के हाथ में ही क्यों
अमेरिका में गौतम अडाणी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में मुखर हो गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह ने सवाल किया कि "क्या वजह है कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश जैसे राज्य समेत जहां अडाणी की कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने का प्रोजेक्ट मिला है. देश में भी एयरपोर्ट से लेकर पोर्ट बिजली यहां तक की सेना में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के प्रोजेक्ट भी अडाणी की कंपनी को ही मिले हैं."
'दिन में तबादला और रात में जारी होती है लिस्ट', IAS ट्रांसफर पर जीतू पटवारी ने कही बड़ी बात
अडाणी मुद्दे पर राहुल गांधी का हमला, बोले-सरकार कार्रवाई नहीं कर रही
उन्होंने कहा कि हैरत है कि जहां गड़बड़ियों को लेकर ईडी सीबीआई तुरंत एक्टिव हो जाती हैं. अडाणी के मामले में अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जब मुद्दा अडाणी का उठ रहा है तो तकलीफ बीजेपी को क्यों हो रही है. बीजेपी के प्रवक्ताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
हम दो हमारे दो पर चल रही है बीजेपी सरकार
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर चल रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि "अगर अमेरिका की सरकार में अडाणी पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो एमपी में उन पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा कि "बिजली विभाग के अफसरों को दो हजार 2 सौ 34 करोड़ की रिश्वत दी गई है. जो अधिकारी इस रिश्वत के पूरे मामले में शामिल हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए. हम पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर कैम्पेन चलाएंगे. प्रदेश भर में जन जागरण अभियान छेड़ा जाएगा."