ग्वालियर।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान हर जगह वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ग्वालियर में भी चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान एक व्यापारी और महिला एसआई के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में व्यापारी ड्यूटी पर तैनात महिला एसआई को धमकाते नजर आ रहा है. व्यापारी ने एसआई से कहा "एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो, चालान नहीं कटेगा."
कारोबारी की गाड़ी पर लगी थी काली फिल्म
दरअसल, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस अपना काम सख़्ती से करने में जुटी हुई है. इसी बीच यातायात विभाग द्वारा चलाया जा रहे चेकिंग अभियान में सहयोग की बजाय लोग अपना रुआब झाड़ते देखे जा रहे हैं. ग्वालियर के विवेकानंद चौराहे पर ग्वालियर ट्रैफ़िक पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. महिला सूबेदार सोनम पारासर ड्यूटी पर मोर्चा सम्भाले हुए थी. इसी दौरान एक कारोबारी की गाड़ी वहां से गुजरी, जिसके शीशों पर काली फ़िल्म और हूटर लगा हुआ था.
चालान से बचने के लिए बहस और फिर धमकी
सूबेदार ने तुरंत गाड़ी को रोका तो बाहर आते ही व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने उनसे बहस करना शुरू कर दी. जब सूबेदार ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए चालानी कार्रवाई की बात कही तो कारोबारी धमकाने लगा. नियम तोड़ने वाले व्यापारी ने यहां तक कह दिया कि मेरी गाड़ी का नंबर एसपी को बता दो चालानी कार्रवाई नहीं होगी. बाद में उसका गनमैन आया और दोनों की बहस ख़त्म करायी.