मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"कहीं भी छुप जाओ, तीनों डॉक्टरों को गोली मारूंगा", ग्वालियर में सिरफिरे के वीडियो से खलबली - GWALIOR THREATEN VIDEO

ग्वालियर के डॉक्टरों में एक वीडियो ने दहशत फैला दी है. वीडियो जारी करने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Gwalior threaten Video
ग्वालियर में डॉक्टरों को गोली मारने की धमकी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:09 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर शहर के उपनगर हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी के 3 डॉक्टरों को एक युवक ने कत्ल करने की धमकी दी है. वीडियो जारी कर युवक ने कहा "हजीरा सिविल डिस्पेंसरी के एचओडी डॉ. प्रशांत नायक, मेडिसिन विभाग की डॉ. बिंदु सिंघल और सीएमएचओ का वह जल्द ही गोली मारेगा."वीडियो में युवक धमकी दे रहा है "ये तीनों लोग भले ही दुनिया के किसी भी कोने में छुप जाएं. वह इनका मर्डर करके रहेगा."धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद संबंधित डॉक्टरों में दहशत फैल गई.

वीडियो में युवक बोला- पिस्टल मंगा ली है, तैयार हो जाओ

वीडियो में युवक कह रहा है "उसने पिस्टल मंगा ली है. तीनों डॉक्टरों को जान से मारने की उसकी प्लानिंग है. वह अपनी मां को हजीरा सिविल अस्पताल में छोड़कर जा रहा है. मां को खरोंच भी आई तो वह पूरे अस्पताल को आग लगा देगा."यह युवक कौन है और उसने यह धमकी किस कारण से दी है, इसको लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है "सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो संज्ञान में आया है.आरोपी की तलाश की जा रही है."वीडियो संदेश में युवक आखिरी में जय हिंद और वंदे मातरम् भी बोला है."

युवक की मां कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती थी

दरअसल, बताया जा रहा है कि युवक की मां कुछ दिन पहले हजीरा अस्पताल में भर्ती थी. उनका कफ नलियां डालकर निकाला गया था. इस दौरान इस युवक ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था. महिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है. युवक ने अस्पताल के डॉक्टर पर अपनी मां का गलत इलाज करने का आरोप भी लगाया है. हजीरा सिविल डिस्पेंसरी का स्टाफ इस वायरल वीडियो से दहशत में है.

'डॉक्टर्स ने की सुरक्षा की मांग'

इस वीडियो के सामने आने के बाद डॉक्टरों में इस कदर डर बैठ गया है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. हजीरा अस्पताल में पदस्थ डॉ बिंदु सिंघलका कहना है कि "धमकी देने वाला युवक अनर्गल आरोप लगाते हुए गाली गलौच कर रहा था. युवक का कहना था कि उसकी मां को जहर दिया गया है, जिसकी वजह से वो काली हो गई हैं. इस तरह के हालात से आहत डॉक्टर्स का कहना है कि इन परिस्थितियों में वे अपना काम कैसे करें."

ये खबरें भी पढ़ें...

'सिंघम नाम है मेरा,वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा', गुना में एएसआई ने दी धमकी

'बाबा सिद्दीकी की हत्या करके आए हैं अब सतना सांसद को निपटाएंगे', लुटेरों का खुलासा

'युवक हिरासत में लेकिन अब तक शिकायत नहीं '

इस मामले को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि "उन्हें भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली थी, इसके बाद पतासाजी कर आरोपी युवक को थाने में बुलाया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि इस वीडियो को उसने बनाया है या नहीं. लेकिन अब तक पुलिस में कोई एफआईआर नहीं करायी गई है. अगर कोई शिकायतकर्ता आगे अता है तो कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Nov 5, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details