ग्वालियर।स्वर्णरेखा नदी के जीर्णोद्धार के मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस रोहित आर्या की डिवीजन बेंच ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि स्वर्ण रेखा नदी को संवारने के नाम पर धन की बर्बादी की गयी है. ये राशि आपकी नही है, बल्कि जनता की है. एक ही काम के लिये अलग-अलग विभागों से राशि आ रही है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि आप लोग कुछ करना नहीं चाहते हैं.
एक ही मुद्दे को अलग-अलग तरीके से क्यों रखते हो
कोर्ट ने निगम कमिश्नर से शपथ पत्र मांगा है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट एवं स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के लिए कब तक राशि मिलेगी. कोर्ट में डिप्टी कमिश्नर भदोरिया की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप एक ही मुद्दे को अलग-अलग ढंग से पेश कर देते हो और न्यायालय का टाइम बर्बाद करते हो. क्या हम लोग यहां मूट कोर्ट चला रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि ऐसे प्रशासन नहीं चलाया जाता. दरअसल, स्वर्ण रेखा में फैली गंदी को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.