मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवाय किडनैपिंग केस में SIT गठित, आरोपियों को पाताल से ढूंढकर लाएगी पुलिस - SHIVAAY KIDNAPPING CASE

ग्वालियर में मासूम शिवाय के अपहरण मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई. प्रशासन ने आरोपियों पर रखा ईनाम

SHIVAAY KIDNAPPING CASE
शिवाय किडनैपिंग केस में SIT गठित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:47 PM IST

ग्वालियर: उपनगर मुरार के सनसनीखेज शिवाय अपहरण कांड के आरोपियों का पता लगाने आईजी अरविंद सक्सेना ने विशेष जांच दल का गठन कर दिया है. इसके प्रभारी एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह बनाए गए हैं. इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा है कि शिवाय अपहरण मामले में बदमाशों की संख्या दो से ज्यादा हो सकती है. बच्चे से प्रारंभिक पूछताछ में जो पता लगा है. उसमें इस करतूत के पीछे आसपास के जिलों के बदमाशों की आशंका है.

शिवाय किडनैपिंग के आरोपियों पर ईनाम

बता दें पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹30000 का इनाम घोषित किया है. गनीमत यह है कि अपहरण के बाद मुरैना के काजी बसई इलाके से शिवाय को सकुशल ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया था. कुछ ही घंटों में शिवाय की सकुशल वापसी पर पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन अब पुलिस का अब टारगेट बदमाशों की गिरफ्तारी है. बदमाश कौन थे और इस अपहरण कांड का क्लू उन्हें कहां से मिला था. पुलिस पूरी थ्योरी स्थापित करने में जुटी हुई है.

एसाआईटी गठित (ETV Bharat)

जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपहरणकर्ता

एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने इस मामले में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन बदमाशों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. खास बात यह है कि जिस तरह से शिवाय की मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर सरेराह शिवाय का अपहरण किया गया. इस तरह की वारदात ग्वालियर चंबल संभाग में इससे पहले नहीं हुई है. यह पैटर्न यूपी और बिहार का माना जाता है, लेकिन ग्वालियर में पॉश इलाके में इस तरह की करतूत को अंजाम देना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि "जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा. उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details