ग्वालियर: चंबल अंचल में टशन की टेंशन कम नहीं हो रही, मामूली बातों पर विवाद अक्सर सामने आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सिर्फ इस बात पर फायरिंग कर दी कि गाड़ी में पेट्रोल डालने में देरी हो रही थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल, जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की फायरिंग
एएसपी निरंजन शर्माने बताया कि "घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके की है. यहां लक्ष्मीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे. इस दौरान पेट्रोल डालने में देरी हो रही थी. बदमाश तुरंत बाइक में पेट्रोल डलवाने की जिद पर अड़े थे, जिसकी वजह से विवाद हो गया. इसके बाद तीनों बदमाशों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इनमें से एक बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए अपनी लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें राजेंद्र कुशवाह नामक व्यक्ति घायल हो गया."