मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पर धांय धांय, फ्यूल डालने में हुई देरी तो बदमाशों ने दिखाया टशन - GWALIOR PETROL PUMP FIRING

ग्वालियर में एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने की गोलीबारी. एक लोडिंग वाहन चालक को लगी गोली.

GWALIOR PETROL PUMP FIRING
पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की गोलीबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 6:19 PM IST

ग्वालियर: चंबल अंचल में टशन की टेंशन कम नहीं हो रही, मामूली बातों पर विवाद अक्सर सामने आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सिर्फ इस बात पर फायरिंग कर दी कि गाड़ी में पेट्रोल डालने में देरी हो रही थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल, जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की फायरिंग

एएसपी निरंजन शर्माने बताया कि "घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके की है. यहां लक्ष्मीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे. इस दौरान पेट्रोल डालने में देरी हो रही थी. बदमाश तुरंत बाइक में पेट्रोल डलवाने की जिद पर अड़े थे, जिसकी वजह से विवाद हो गया. इसके बाद तीनों बदमाशों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इनमें से एक बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए अपनी लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें राजेंद्र कुशवाह नामक व्यक्ति घायल हो गया."

एक व्यक्ति के पैर में लगी गोली

फरियादी राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि "मंगलवार रात करीब 12 बजे अपने लोडिंग वाहन में ईंधन भरवाने के लिए लक्ष्मीगंज पर बने पेट्रोल पम्प पर गया था. जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसे बताया गया कि रात के बारह बजे मशीन सॉफ्टवेयर रिलोड होती है, इसलिए कुछ देर में डीजल डाला जाएगा. वह वाहन में ईंधन भरे जाने का इंतजार कर रहा था, तभी एक व्यक्ति गोली चलाने लगा और एक गोली मेरे पैर में आ लगी."

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

एएसपीने बताया कि "गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और तलाश कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details