ग्वालियर।कई बार राह चलते भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ये वीडियो कई बार हमें कई ऐसी सीख दे जाते हैं, जो हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिला. इसमें एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चों को स्कूल ले जा रहा है. उसे पुलिस ने रोककर नियमों को समझाया. इसके साथ ही दोबारा इस तरह का वाकया न दोहराने की हिदायत दी.
एसडीओपी ने दी नसीहत
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे बेहट के एसडीओपी संतोष पटेल ने बनाया है. दरअसल, एसडीओपी संतोष पटेल जब गश्त के दौरान मुरार क्षेत्र में थे, तभी बड़ा गांव के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था. एसडीओपी ने जब उसे देखा तो वे दंग रह गए. उन्होंने स्वयं उस व्यक्ति का वीडियो बनाया और रोका. उसे ऐसा न करने की बात कही, जिस पर व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से इस तरह की गलती न दोहराने की कसम भी खाई.