ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बने बाल संप्रेक्षण गृह से एक के बाद एक बाल अपचारियों के भागने और फरार होने की घटनाएं सामने आती जा रही हैं. 6 महीने में तीसरी बार यहां से एक और बाल अपचारी शनिवार को भागने में कामयाब हो गया, और अब पुलिस से ढूंढने में लगी हुई है. मामला ग्वालियर के पॉश इलाके में बने बाल संप्रेषण गृह का है. बाल अपचारी के भागने के बाद पुलिस को बुलाया गया और अपचारी बालक की तलाश शुरू की.
हत्या के प्रयास का आरोपी था अपचारी बालक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार होने वाला अपचारी बालक ग्वालियर के गोला के मंदिर इलाके में एक फायरिंग के मामले में हत्या के प्रयास का आरोपी था. उसे 14 जून को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा गया था.
तेजी से भाग कर पेड़ पर चढ़ फरार हुआ
मुरार सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि, शनिवार को जब बाल संप्रेक्षण गृह के सभी बच्चों को बाहर परिसर में घुमाया जा रहा था. उसी दौरान जब बच्चों को वापस अंदर ले जाया जा रहा था तो इनमें से एक अपचारी बालक अचानक दौड़कर रेलिंग के सहारे पेड़ पर चढ़ गया. फिर परिसर में लगे टीन शेड के रास्ते छत पर पहुंचा और वहां से कूद कर फरार हो गया. इस दौरान उसे पकड़ने की भी कोशिश की गई लेकिन अब तक वह भागने में सफल हो चुका था.
6 महीने में 12 बाल अपचारी भागे
ग्वालियर के इस बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों ने भागने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी साल जनवरी में 6 बाल अपचारी भागे थे. इसके बाद जून 2024 में भी बाल सम्प्रेषण गृह के बाथरूम की खिड़की तोड़कर 5 अपचारी बालक भागने में सफल हुए थे और अब शनिवार को एक बार फिर एक अपचारी बालक फरार होने में सफल हो गया.