ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कलाकारी का इतिहास भी गौरवशाली रहा है. यहां ऐसे कलाकार हुए हैं जिनकी कलाओं के नमूने आज भी लोगों को हैरत में डाल देते हैं. यहां की कलाकारी की तारीफ विश्व भर में की जाती है. ग्वालियर की ऐसी ही एक कलाकारी अब अयोध्या की शान बढ़ाएगी. दरअसल ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय द्वारा तैयार की गई महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति अब अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी.
अयोध्या एयरपोर्ट पर महर्षि वाल्मिकी का दीदार
आज सोमवार को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दौरान पूरा देश भगवान राम की आस्था में डूबा हुआ है. इसके साथ ही लोग बड़ी संख्या में विभिन्न मार्गो से अयोध्या पहुंच रहे हैं. जो लोग हवाई सेवा के माध्यम से अयोध्या पहुंचेंगे उनको सबसे पहले ग्वालियर की कलाकारी का ही दीदार होगा. दरअसल अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर जो महर्षि की प्रतिमा लगाई जा रही है. वह मूर्ति ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई है और अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.