ग्वालियर।बुधवार को माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंचा. एयरपोर्ट से एंबुलेंस के जरिए राजमहल जयविलास पैलेस के रानी महल में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. गुरुवार शाम को सिंधिया समाधि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. माधवी राजे का पार्थिव शरीर प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन के ज़रिए दिल्ली से ग्वालियर लाया गया. जहां सिंधिया समर्थक और प्रदेश के तमाम मंत्री एयरपोर्ट पर पहुंचे.
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी जनता
ग्वालियर के जय विलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजवंश की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह राजमहल के रानी महल में रखवाई गई है. जहां स्थानीय जनता के साथ ही सिंधिया के हज़ारों समर्थक उनके अंतिम दर्शनों के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने भी राजमाता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनके साथ ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमारती देवी मौक़े पर मौजूद रहे.
एमपी के कई मंत्री पहुंचे अंतिम दर्शन करने
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही राजमाता के अंतिम दर्शनों के लिए कैबिनेट मिनिटर प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोविंद राजपूत, बीजेपी नेता अनूप मिश्रा भी पहुंचे. राजमहल में माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि" इस दुख की घड़ी में जब राजमाता हमारे बीच में नहीं रही. निश्चित ही सिंधिया परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है. ऐसे में देश प्रदेश के हम सभी लोग सिंधिया परिवार के साथ खड़े हैं." पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी शोक व्यक्त किया.
सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी ये बात
ग्वालियर समेत राजनीति जगत में भी शोक की लहर दिखाई दे रही हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कुछ मिनट पहले सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर सभी की शोक संवेदनाओं को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा" मेरी पूजनीय माताजी के स्वर्गवास पर आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद. दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिये मैं आजीवन आभारी रहूँगा. एक बार फिर, आप सब का हृदय तल से धन्यवाद"