मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायकी हारे पर सांसद का चुनाव जीते, ग्वालियर के नव निर्वाचित सांसद ने जीत के बाद बताया आगे का प्लान - Gwalior Winning Candidate Bharat singh

आखिरकार लोकसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे भारत सिंह कुशवाहा 70 हजार से अधिक मतों से जीते हैं. विधानसभा की हार के बावजूद पार्टी ने जिस तरह उनपर भरोसा दिखाया, भारत सिंह उसपर खरे उतरे. जीत के बात नवनिर्वाचित सांसद ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

Etv Bharat
जीत के बाद ग्वालियर से नवनिर्वाचित सांसद की पहली प्रतिक्रिया. (GWALIOR WINNING CANDIDATE BHARAT SINGH)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 7:42 AM IST

ग्वालियर. चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही यहां जलसा शुरू हो गया था, तमाम समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता भारत सिंह को बधाई देते और मालाएं पहनाते टूट रहे थे, मतगणना के आखिरी राउंड की काउंटिंग पूरी होते ही भारत सिंह के जीतने की खबर हर तरफ पहुंच चुकी थी. उन्होंने 6 लाख 71 हजार 535 वोट हासिल किए थे और कांग्रेस के प्रवीण पाठक को 70 हजार 210 मतों से शिकस्त दी. इसके बाद उन्होंने सबसे पहली प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद ग्वालियर से नवनिर्वाचित सांसद की पहली प्रतिक्रिया. (Etv Bharat)

जनता ने मोदी और सरकार के कामों पर किया भरोसा

इस मौके पर जब ग्वालियर के नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाहा से ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने बात की तो उन्होंने कहा, " सभी कार्यकर्ताओं में खुशी है, तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर सरकार बनने जा रही है. इस बार अपार सफलता मिली है भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीती हैं, इसलिए जनता ने मोदी जी और सरकार के कामों पर विश्वास कर मोहर लगाई है. मुझे जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं का स्नेह मिला इसलिए कार्यकर्ताओं के परिश्रम, जानता के आशीर्वाद और नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं."

सरकार को मिला अच्छे काम का तोहफा

भारत सिंह कुशवाह 2020 में बनी बीजेपी की मप्र सरकार में राज्यमंत्री थे लेकिन 2023 का विधानसभा हार गए थे और अब जब सांसद चुने गए हैं तो उनका कहना है कि 2023 में 163 सीटें भारतीय जानता पार्टी की आई थीं और सरकार बनी थी उस सरकार ने काम अच्छा किया इसलिए 29 की 29 सीटें बीजेपी ने जीती हैं.

Read more -

ग्वालियर में काउंटिंग के दौरान EVM की बैटरी मिली फुल चार्ज, कांग्रेस ने गड़बड़ी की जताई आशंका, जांच की उठाई मांग

शुरू से आखिर तक बनाए रखी बढ़त

बता दें कि, लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में मुख्य मुकाबला बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच था. भारत सिंह को ग्वालियर शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता के 6 लाख 71 हजार 535 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस से चुनाव लड़े पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने भी अच्छी टक्कर दी. उन्हें 6 लाख 1 हजार 325 मत प्राप्त हुए. इस मतगणना में पहले राउंड से शुरू हुई भारत सिंह की बढ़त अंतिम 20वें राउंड तक बरकरार रही और उन्होंने इस चुनाव में 70210 वोट से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details