मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, डाक संग्रहालय पर कही ये बात - JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT

प्रयागराज महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी स्नान करने पहुंचेंगे. खुद केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.

JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRADITYA SCINDIA X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:50 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 7:36 PM IST

ग्वालियर: भारत के प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा मिलाप चल रहा है. महाकुंभ जहां स्नान के लिए देश-दुनिया के लोग पहुंच रहे हैं. बीते दिनों पहले शाही स्नान में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने महाकुंभ में स्नान किया. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी महाकुंभ जा रहे हैं. ये बात उन्होंने खुद ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बतायी.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल पर कुछ देर रुक कर मीडिया से भी चर्चा की.

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जहाँ एक ओर संभाग और प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं और बधाई दी तो वहीं ग्वालियर व्यापार मेले में सीएम द्वारा दी गई वाहन टैक्स पर छूट के लिए मुख्यमंत्री का फ़ाइनवाद किया. उन्होंने कहा कि, विकास और प्रगति का निरंतर चक्र हमारे ग्वालियर संभाग में भी चलता रहेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान (ETV Bharat)

'संग्रहालय में मौजूद हाथ से बने डांक टिकट'

वहीं राष्ट्रीय डाक संग्रहालय को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधियाने कहा, कि "हमारा राष्ट्रीय डाक संग्रहालय केवल एक संग्रहालय नहीं है, लोगों की भावनाओं का एक-एक पूंजी है, आप स्वयं अचंभित हो जाएंगे, जो पुराने डाक टिकट का खजाना हमारे संग्रहालय में है, वह उस समय का है. जब कोरल जैसे सॉफ्टवेयर के आधार पर फोटोशॉप के आधार पर डाक टिकट डिजाइन नहीं होते थे, बल्कि, हाथ से ड्राइंग कर डिजाइन किए जाते थे. उनकी भव्यता.. रविंद्र नाथ टैगोर जी का डाक टिकट, बाबा साहब अंबेडकर का डाक टिकट, सरदार पटेल का सब का एक डाक टिकट और बापू महात्मा गांधी जी का डाक टिकट है."

प्रयागराज में महाकुंभ नहाएंगे सिंधिया

उन्होंने आगे कहा कि, "इस बात की भी मुझे खुशी हुई कि आज के जमाने के नौजवान इस अभियान में और इस संग्रहालय में जुड़कर 4 घंटे का अभियान हम लोगों का चला. संविधान के ऊपर स्वतंत्रता संग्राम के ऊपर और वर्तमान की महत्वपूर्ण बातों को लेकर". केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, हमारा विभाग लोगों के बीच में भावनाओं को संचार करने वाला करने वाला विभाग है और डाक विभाग की भी प्रगति और विकास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस आने वाले वर्ष से हम लोग सुनिश्चित करने जा रहे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वे महाकुंभ में स्नान के लिए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि, मैं कुम्भ नहाने जरूर जाऊंगा."

Last Updated : Jan 21, 2025, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details