मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई के दौरान अचानक महिला ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर अधिकारी हुए परेशान - Gwalior Jansunwai Suicidal step - GWALIOR JANSUNWAI SUICIDAL STEP

किसी के साथ कुछ गलत हो तो वह न्याय के लिए पहले पुलिस और फिर प्रशासन की ओर देखता है, लेकिन ग्वालियर में जमीन पर हुए कब्जे को लेकर न्याय न मिलने पर एक महिला ने कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद पर पेट्रोल डाल लिया. बताया जा रहा है कि वह महिला बीते 4 सालों से जनसुनवाई के चक्कर लगा रही है.

GWALIOR ILLEGAL OCCUPATION OF LAND
अचानक जनसुनवाई के दौरान महिला ने उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 9:20 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में मंगलवार के दिन जनसुनवाई की जाती है यानी पुलिस और प्रशासन द्वारा जनसमस्याएं हल करने के लिए सुनवाई होती है. कई बार पीड़ित पक्ष न्याय न मिलने पर निराश हो जाते हैं. ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जो हताश होकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान हुआ. जहां सीमा नागर नाम की एक महिला ने जनसुनवाई के दौरान पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

जनसुनवाई के दौरान अचानक महिला ने उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

महिला ने तहसीलदार पर लगाए आरोप

असल में मोहना की रहने वाली यह महिला बीते 4 सालों से ग्वालियर कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में आ रही है. जिसका कहना है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और उसी पर खेती कर रहे हैं, जबकि बीते 50 साल से उसका परिवार यहां रहता है और खेती करता आया है. इस कब्जे को लेकर महिला और उसके पति का आरोप है कि जनसुनवाई के बाद उनके पक्ष में ऑर्डर भी किए गए, लेकिन तहसीलदार उसे मानने को तैयार नहीं है.

ग्वालियर जनसुनवाई में मचा हड़कंप (ETV Bharat)

आत्मघाती कदम से बेहोश हुई महिला

मंगलवार को भी जब महिला सीमा नागर कलेक्ट्रेट पहुंची तो आवेदन देने के साथ ही उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और कुछ पेट्रोल को पी लिया. इस घटना को देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा, लेकिन वह महिला बेसुध होकर गिर पड़ी. जिसके बाद एंबुलेंस से उसे तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा गया. हालांकि इस मामले में एक महत्वपूर्ण बात और भी निकाल कर आई कि महिला जिस जमीन पर कब्जे के लिए आवेदन लेकर आती रही है वह एक सरकारी जमीन है, जिसका वह पट्टा चाहती है.

ग्वालियर जनसुनवाई में आत्मघाती कदम के कारण बेहोश हुई महिला (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

जनसुनवाई में महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, दबंगों ने महिला की जमीन पर किया कब्जा, नहीं हो रही सुनवाई

जनसुनवाई में ऐसा भड़का बुजुर्ग, ADM की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम, फिर देना पड़ा ये आदेश

डीएम ने दिया मदद का आश्वासन

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि "फरियादी महिला मोहना से है और वह जिस जमीन को लेकर आवेदन देने आई है वह एक सरकारी जमीन है और इस मामले में फरियादी और आरोपी पक्ष दोनों ही सरकारी जमीन पर खेती करते आए हैं. इस संबंध में पूर्व में भी एसडीएम स्पष्ट कर चुके हैं कि यह जमीन शासकीय भूमि है और दोनों का ही उस पर कब्जा है. फिर भी उस फरियादी महिला की जो संभव मदद हो सकेगी कराने का प्रयास किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details