मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती के 'हनीट्रैप' में फंसा ग्वालियर का व्यापारी, अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया खेल - Gwalior Businessman Honeytrap case

हनीट्रैप का शिकार हुए एक व्यापारी ने ग्वालियर के जनक गंज थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. साथ ही फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है. आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए और जेवरात लूट लिए हैं.

GWALIOR BUSINESSMAN HONEYTRAP CASE
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 9:22 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हुआ है. UP की रहने वाली एक युवती ने व्यापारी को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल भी किया. आरोपियों ने पीड़ित से 1 लाख से ज्यादा रकम और सोने के जेवर ले लिए. इसके बाद भी परेशान करने पर व्यापारी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है.

युवती के 'प्रेमजाल' में फंसा ग्वालियर का व्यापारी (Etv Bharat)

आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे युवती और व्यापारी

ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक पीड़ित व्यापारी ग्वालियर के दाल बाजार में कारोबार करता है. इसी इलाके में UP की रहने वाली एक युवती टिफिन सेंटर चलाती थी. दोनों की एक दूसरे से पहचान हो गई थी. एक दूसरे का नंबर होने के चलते दोनों अक्सर पहले वॉट्सएप पर बातें करते थे और बाद में दोनों के बीच मुलाकात शुरू हो गई. हाल ही में जालसाज युवती ने पीड़ित व्यापारी को कॉल कर ग्वालियर के समाधियां कॉलोनी में अकेले में मिलने के लिए बुलाया. यहां आरोपी युवती ने अपनी एक दोस्त के घर में व्यापारी से मुलाकात की. दोनों जब वहां आपत्तिजनक स्थिति में थे इसी दौरान युवती के चार साथी घर में घुस आए और व्यापारी की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. साथ ही उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल

इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी से उसका पर्स छीन लिया. जिसमें करीब साढ़े 3 हजार रुपए नगद थे. साथ ही उसकी दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी छीन ली. वहीं उसका ATM कार्ड लेकर उसके खाते से 10-10 हजार कर एक लाख रुपए कैश भी निकाल लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी. इतना सब होने के बाद भी आरोपी नहीं माने और उससे और पैसे की डिमांड करने लगे. जिससे परेशान होकर व्यापारी ने पहले अपने घर में इस बारे में चर्चा की और जब थोड़ी हिम्मत बढ़ी तो ग्वालियर के जनक गंज थाने में पहुंचकर पूरी घटना को लेकर FIR दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें:

महिलाओं के बीच प्लाटून कमांडर ने जश्न में चलाई गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

फरार बाल अपचारी को दोबारा जेल लेकर पहुंची मां, एक आरोपी मुरैना के बानमोर से पकड़ा

हिरासत में दो महिला आरोपी, 3 साथी फरार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि ''पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दोनों महिला आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके अन्य 3 साथियों जो की जो फरार हैं उन्हे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें हिरासत में लेने के बाद पुलिस इस बात की तह तक जाएगी कि आरोपियों ने अब तक इस तरह हनीट्रैप करते कितने लोगों को फंसाया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details