ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हुआ है. UP की रहने वाली एक युवती ने व्यापारी को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल भी किया. आरोपियों ने पीड़ित से 1 लाख से ज्यादा रकम और सोने के जेवर ले लिए. इसके बाद भी परेशान करने पर व्यापारी ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है.
आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे युवती और व्यापारी
ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक पीड़ित व्यापारी ग्वालियर के दाल बाजार में कारोबार करता है. इसी इलाके में UP की रहने वाली एक युवती टिफिन सेंटर चलाती थी. दोनों की एक दूसरे से पहचान हो गई थी. एक दूसरे का नंबर होने के चलते दोनों अक्सर पहले वॉट्सएप पर बातें करते थे और बाद में दोनों के बीच मुलाकात शुरू हो गई. हाल ही में जालसाज युवती ने पीड़ित व्यापारी को कॉल कर ग्वालियर के समाधियां कॉलोनी में अकेले में मिलने के लिए बुलाया. यहां आरोपी युवती ने अपनी एक दोस्त के घर में व्यापारी से मुलाकात की. दोनों जब वहां आपत्तिजनक स्थिति में थे इसी दौरान युवती के चार साथी घर में घुस आए और व्यापारी की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. साथ ही उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल
इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी से उसका पर्स छीन लिया. जिसमें करीब साढ़े 3 हजार रुपए नगद थे. साथ ही उसकी दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी छीन ली. वहीं उसका ATM कार्ड लेकर उसके खाते से 10-10 हजार कर एक लाख रुपए कैश भी निकाल लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी. इतना सब होने के बाद भी आरोपी नहीं माने और उससे और पैसे की डिमांड करने लगे. जिससे परेशान होकर व्यापारी ने पहले अपने घर में इस बारे में चर्चा की और जब थोड़ी हिम्मत बढ़ी तो ग्वालियर के जनक गंज थाने में पहुंचकर पूरी घटना को लेकर FIR दर्ज कराई.