ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसमें अपनी ही बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता खुद ही पुलिस के थाने पहुंच गया और उसने अपने आप को कानून के हवाले कर दिया. खास बात यह है, कि शिवपुरी निवासी जाटव समाज के युवक के साथ युवती 6 महीने पहले भाग गई थी. उसे पुलिस ने 2 दिन पहले ही बरामद किया था. पिता ने बेटी को अपने समाज के लड़के से शादी के लिए काफी समझाया, जब वह नहीं मानी तो पिता ने उसे मौत के घाट के उतारा दिया.
6 महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी लड़की
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की प्रजापति समाज की है. लड़की बीते 6 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. पिता ने बेटी की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए 2 दिन पहले ही लड़की को बरामद कर परिवार को सौंपा था. लड़की के पिता बेटी को घर ले गये और समाज के लड़के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे. लड़की किसी भी सूरत में अपने प्रेमी नरेंद्र जाटव को भूलने के लिए तैयार नहीं थी. उसने कहा कि वह नरेंद्र के साथ ही रहेगी. इसी दौरान पिता पुत्री के बीच गर्मागर्म बहस हुई.
गमछा से गला घोंटकर की बेटी की हत्या
वहीं, घटना के समय बेटी की मां भी मौजूद थी. उन्होंने लड़की के पिता को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन पति अपनी पत्नी को भी धक्का मारकर और लड़की की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद में पिता ने गमछा से लड़की का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बेबस लड़की की मां सब देखती रही, वह कुछ नहीं कर सकी. इसके बाद बदहवास पिता खुद ही गिरवाई थाने पहुंच गया और अपने आप को पुलिस के हवाले कर पूरी घटना के बारे में बता दिया.