मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में मोहब्बत का अंजाम मौत, बेटी ने प्यार किया तो पिता ने घोंट दिया गला - Gwalior Horror Killing - GWALIOR HORROR KILLING

ग्वालियर से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बेटी की किसी दूसरे समाज के लड़के के साथ भागने की बात कही जा रही है.

Gwalior Horror Killing
पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 11:26 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसमें अपनी ही बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता खुद ही पुलिस के थाने पहुंच गया और उसने अपने आप को कानून के हवाले कर दिया. खास बात यह है, कि शिवपुरी निवासी जाटव समाज के युवक के साथ युवती 6 महीने पहले भाग गई थी. उसे पुलिस ने 2 दिन पहले ही बरामद किया था. पिता ने बेटी को अपने समाज के लड़के से शादी के लिए काफी समझाया, जब वह नहीं मानी तो पिता ने उसे मौत के घाट के उतारा दिया.

ग्वालियर से ऑनर किलिंग (ETV Bharat)

6 महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी लड़की

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की प्रजापति समाज की है. लड़की बीते 6 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. पिता ने बेटी की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए 2 दिन पहले ही लड़की को बरामद कर परिवार को सौंपा था. लड़की के पिता बेटी को घर ले गये और समाज के लड़के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे. लड़की किसी भी सूरत में अपने प्रेमी नरेंद्र जाटव को भूलने के लिए तैयार नहीं थी. उसने कहा कि वह नरेंद्र के साथ ही रहेगी. इसी दौरान पिता पुत्री के बीच गर्मागर्म बहस हुई.

गमछा से गला घोंटकर की बेटी की हत्या

वहीं, घटना के समय बेटी की मां भी मौजूद थी. उन्होंने लड़की के पिता को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन पति अपनी पत्नी को भी धक्का मारकर और लड़की की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद में पिता ने गमछा से लड़की का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बेबस लड़की की मां सब देखती रही, वह कुछ नहीं कर सकी. इसके बाद बदहवास पिता खुद ही गिरवाई थाने पहुंच गया और अपने आप को पुलिस के हवाले कर पूरी घटना के बारे में बता दिया.

यहां पढ़ें...

मामूली विवाद को लेकर इंदौर में नेपाली महिला का चाकू से गोदकर मर्डर करने वाले को उम्रकैद

घर में महिला व दो मासूम बच्चियों की डेडबॉडी, पति ड्यूटी पर, सागर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास ट्रिपल मर्डर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता

पिता द्वारा बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. मृतिका की मां का कहना है कि "बेटी के जाने के बाद से ही पिता अपना संतुलन खो चुके थे. वह किसी से भी झगड़ जाते थे. इसी दौरान जब बेटी ने अपने पिता से जुबान लड़ाने की कोशिश की और प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई, तो पिता ने उसकी हत्या कर दी." वहीं एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमानने बताया कि "आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."

Last Updated : Aug 17, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details