मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हांफती जिंदगी तैरती गृहस्थी, सड़क पर गहरे पानी में मंत्री के उतरने का क्या है राज - gwalior heavy rainfall - GWALIOR HEAVY RAINFALL

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने ग्वालियर जिले में बारिश प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. जहां देखा कि गलियों, सड़कों और घरों तक में पानी भरा हुआ था. मंत्री ने अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए. साथ ही आपदा राहत शिविर का निर्माण करके लोगों को सुरक्षित वहां शिफ्ट करने और उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था करने की बात कही.

GWALIOR HEAVY RAIN
भारी बारिश से घरों में भरा पानी (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 3:23 PM IST

ग्वालियर:ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बारिश हो रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर बारिश के चलते प्रभावित इलाकों का दौरा करने सरकारी अमले के साथ बुधवार को निकले. जहां उन्होंने बरसते पानी में प्रभावित इलाकों, गलियों और घरों तक मुआयना किया और अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने आपदा राहत शिविर भी शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

प्रद्युम्न तोमर बारिश प्रभावित इलाकों का जायजा लिया (ETV Bharat)

निचले इलाकों में पानी भरा
पिछले 9 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई गालियां और घर पानी से प्रभावित हैं. लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बारिश और जल भराव की खबर मिलते ही इंदिरा नगर, नरसिंह नगर, पीएचई कॉलोनी, मल्लगढा पीएम आवास मल्टी, आनंद नगर सहित कई स्थानों पर पहुंचे. उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम का अमला भी था.

Also Read:

सिंगरौली में आफत की बारिश, कई गांवों से संपर्क टूटा, पुलिस व बचाव दल तैनात

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की आफत, स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी

राहत शिविर निर्माण के दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि जिन क्षेत्रों में जल भराव हो गया है अथवा घरों में पानी घुसा है उन्हें आपदा राहत शिविर का निर्माण करके लोगों को सुरक्षित वहां शिफ्ट किया जाए और उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाए. इसके अलावा राजस्व निरीक्षक पटवारी नगर निगम के अमले को जनता से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि, ''सबसे पहली प्राथमिकता पानी का निकास करना है इसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर आगे से जल भराव की स्थिति में लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं.''

Last Updated : Sep 18, 2024, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details