ग्वालियर:ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बारिश हो रही है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर बारिश के चलते प्रभावित इलाकों का दौरा करने सरकारी अमले के साथ बुधवार को निकले. जहां उन्होंने बरसते पानी में प्रभावित इलाकों, गलियों और घरों तक मुआयना किया और अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने आपदा राहत शिविर भी शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
निचले इलाकों में पानी भरा
पिछले 9 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई गालियां और घर पानी से प्रभावित हैं. लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बारिश और जल भराव की खबर मिलते ही इंदिरा नगर, नरसिंह नगर, पीएचई कॉलोनी, मल्लगढा पीएम आवास मल्टी, आनंद नगर सहित कई स्थानों पर पहुंचे. उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम का अमला भी था.
Also Read: |