मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर भवन में पढ़ रहे थे बच्चे, गांव पहुंच कलेक्टर ने स्कूल को किया सील, बड़ी कार्रवाई का आदेश - GWALIOR Collector SEAL GOVT SCHOOL - GWALIOR COLLECTOR SEAL GOVT SCHOOL

ग्वालियर के सरकारी स्कूल की दीवार गिरने के मामले में कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लिया है. कलेक्टर गांव पहुंचीं और स्कूल का जायजा लेने के बाद उसे सील कर दिया. वहीं स्कूल के बच्चों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराया गया है.

GWALIOR Collector SEAL GOVT SCHOOL
हादसे के बाद स्कूल पहुंची ग्वालियर कलेक्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:30 AM IST

ग्वालियर:ग्वालियर केमुरार विकास खंड के चकरामपुरा स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल की जर्जर छत गिर गई थी. छत गिरने की खबर की सुर्खियां बनने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार बुधवार को चकरामपुरा गांव पहुंचे. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. स्कूल के निरीक्षण के बाद अब इसे सील करा दिया गया है.

ग्वालियर कलेक्टर ने स्कूल को किया सील (ETV Bharat)

स्कूलों और आंगनबाड़ियों का होगा सर्वे
इसके अलावा कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक जिले भर में शासकीय स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों के भवनों का सर्वे कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित विभाग से अतिरिक्त या फिर अस्थाई अन्य जगह की मांग की जाएगी. कलेक्टर का कहना है कि, ''फिलहाल सामुदायिक भवन में इस प्राइमरी स्कूल को शिफ्ट करा दिया गया है.''

Also Read:

ग्वालियर में नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, अचानक भरभरा कर गिरी सरकारी स्कूल की छत

जान से ज्यादा जरूरी भविष्य! दमोह में जर्जर टपकती छत के नीचे संवर रहा नौनिहालों का भविष्य

जर्जर मकानों के साथ स्कूलों की भी हालत देखे सरकार, खौफ के साए में शिक्षक और छात्र

स्कूल शिक्षा विभाग से मांगेंगे किराए की राशी
कलेक्टर ने कहा कि, ''जिले में कहीं भी जर्जर भवन में स्कूल संचालित होता हुआ दिखाई देता है तो उन्हें जगह नहीं होने की स्थिति में किराए के भवनों में संचालित किया जाएगा. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से किराए की राशि भी मांगने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.'' कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि, ''सर्वे कराए जाने के बाद छात्रों और नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए जो भी बेहतर खत्म होंगे वह उठाए जाएंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details