ग्वालियर।हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में नशे में धुत सेना के एक जवान ने सोते समय ऊपर की बर्थ पर टॉयलेट कर दी, जो उसकी सीट के नीचे बैठी महिला यात्री पर गिरी. महिला के साथ उसका बेटा भी था. यह महिला यात्री भी B 9 कोच की सीट नंबर 23 पर यात्रा कर रही थी. सेना का जवान ऊपर की 24 नंबर की बर्थ पर लेटा हुआ था.
महिला ने फोन पर दी पति को जानकारी
महिला ने सेना के जवान की हरकत के बारे में अपने पति को फोन कर जानकारी दी. पति ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. इसके बाद ग्वालियर और झांसी में आरपीएफ के जवानों ने कोच में महिला को अटेंड किया लेकिन उन्होंने नशे में धुत सेना के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की. आरपीएफ में इतना जरूर कहा कि जवान नशे में था. आरपीएफ का कहना है कि इस मामले में उसके पास कोई लिखित शिकायत नहीं की गई. इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |