मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोंडवाना एक्सप्रेस के AC कोच में ऊपर के बर्थ पर सो रहे नशे में धुत सेना के जवान ने की टॉयलेट - Army jawan urinated AC coach - ARMY JAWAN URINATED AC COACH

नई दिल्ली से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में ऊपर की बर्थ पर सो रहे नशे में धुत सेना के जवान ने टॉयलेट कर दी. नीचे की बर्थ पर सो रही महिला ने इसकी शिकायत रेल मंत्री के साथ ही पीएमओ से की है. वहीं, आरपीएफ ने इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की.

Army jawan urinated AC coach
ऊपर के बर्थ पर सो रहे नशे में धुत सेना के जवान ने की टॉयलेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 4:01 PM IST

ग्वालियर।हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में नशे में धुत सेना के एक जवान ने सोते समय ऊपर की बर्थ पर टॉयलेट कर दी, जो उसकी सीट के नीचे बैठी महिला यात्री पर गिरी. महिला के साथ उसका बेटा भी था. यह महिला यात्री भी B 9 कोच की सीट नंबर 23 पर यात्रा कर रही थी. सेना का जवान ऊपर की 24 नंबर की बर्थ पर लेटा हुआ था.

ट्रेन के एसी कोच में सेना के जवान ने की गंदी हरकत (ETV BHARAT)

महिला ने फोन पर दी पति को जानकारी

महिला ने सेना के जवान की हरकत के बारे में अपने पति को फोन कर जानकारी दी. पति ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. इसके बाद ग्वालियर और झांसी में आरपीएफ के जवानों ने कोच में महिला को अटेंड किया लेकिन उन्होंने नशे में धुत सेना के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं की. आरपीएफ में इतना जरूर कहा कि जवान नशे में था. आरपीएफ का कहना है कि इस मामले में उसके पास कोई लिखित शिकायत नहीं की गई. इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रेन से सफर करने का है प्लान, तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

250 kmph की वंदे भारत बुलेट ट्रेन सपना नहीं हकीकत बनी, रेलवे की बड़ी खुशखबरी

आरपीएफ का स्पष्टीकरण समझ से परे

वहीं, महिला के पति ने इस मामले में रेल मंत्रालय सहित पीएमओ में लिखित शिकायत भेजी है. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय आर्य का कहना "ट्रेन के कोच को अटेंड करने के बावजूद उन्हें शिकायतकर्ता महिला नहीं मिली." वहीं, बताया जा रहा है कि महिला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी. ऐसे में आरपीएफ की सफाई भी शक के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details