GWALIOR E BUS PROJECT: यह सभी जानते हैं कि भारत सरकार अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रहा है. रेल, मेट्रो कारों के बाद अब ई-बसों का संचालन भी सरकार की प्रॉयोरिटी में शामिल है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में ही बसों के संचालन की घोषणा की थी. अब मध्य प्रदेश के चंबल-अंचल में सबसे पहले ई-बसों का संचालन ग्वालियर में शुरू होने जा रहा है, क्योंकि इस परियोजना को मोहन सरकार के बजट में भी हरी झंडी मिल चुकी है और इस प्रोजेक्ट पर ग्वालियर में काम भी शुरू कर दिया गया है.
इको फ्रेंडली होगी नई बस सेवा
नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त हर्ष सिंह के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले समय में 70 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. जो ईको फ्रेंडली भी होंगी, क्योंकि इनसे किसी तरह का धुआं या पर्यावरण को नुकसान पहुंचने वाली गैसें रिलीज नहीं होंगी. साथ ही इन बसों से ईंधन की भी खपत नहीं होगी. ये इलेक्ट्रिक बसें इस स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा बनायी गई कंपनी द्वारा संचालित होंगी.
मिडी और मिनी ई-बस में होगा सफर
इलेक्ट्रिक बस प्रॉजेक्ट के तहत शुरू होने वाली बसों को दो कैटगरी में विभाजित किया गया है. केंद्र सरकार की PM ई बस सेवा के तहत शुरू होने वाली इन 70 बसों में 40 बसें मिनी और 30 बसें मिडी कैटेगरी की होंगी. जहां मिडी बस नौ मीटर लंबी होगी, तो वहीं मिनी कैटेगरी बस की लंबाई सात मीटर होगी.
पांच साल पहले शुरू हुई थी कावायद
वैसे तो ग्वालियर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्लान पांच वर्ष पहले बनाया गया था. जिसके लिए प्रोजेक्ट भी तैयार कर शासन को भेजा गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से बात आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद जब केंद्र सरकार ने प्रदेश के छह बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की घोषणा की. तब मोहन सरकार के बजट में भी इस प्रोजेक्ट के लिए प्रावधान किया गया है.