ग्वालियर:ग्वालियर चंबल अंचल में मामूली विवाद खानदानी रंजिशों में बदल जाते हैं, जिनमें अक्सर जनहानि की भी घटनाएं देखने को मिली हैं. लेकिन ग्वालियर में एक गाय बांधने को लेकर महिलाओं का विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है कि किस तरह आधी रात दबंगों ने दूसरे पक्ष पर बंदूकें तान दीं.
मवेशी को लेकर विवाद, फिर मारपीट
जानकारी के मुताबिक, घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके की है, जहां कुंज विहार में रहने वाले बृजेश शर्मा के घर के सामने पड़ोसी पुष्पराज सिंह तोमर रहते हैं. मंगलवार दोपहर पुष्पराज सिंह तोमर ने बृजेश के घर के सामने बांध दी. जिसके बाद बृजेश ने गाय को खोलकर भगा दिया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बात आगे बढ़ी और बृजेश के साथ पुष्पराज के बेटे अविनाश ने मारपीट कर दी. शाम को पीड़ित बृजेश गोले का मंदिर पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत कर दी.
लोगों ने कराया समझौता, रात में फिर हंगामा
जब बृजेश लौटकर घर आया तो कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों की बैठक करायी और विवाद खत्म कर राजीनामा कराया. पीड़ित का आरोप है कि, ''राजीनामे के बाद अचानक रात में पुष्पराज तोमर अपने दो बेटों और भतीजे के साथ उनके घर के बाहर आया और गाली गलौज कर धमकी देते हुए बंदूकें निकाल लीं.
दबंगों ने धमकी देकर की फायरिंग, वीडियो में कैद घटना
इस हंगामे के बीच बृजेश के बेटे छोटू ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. पुष्पराज तोमर इस दौरान तेज आवाज में दबंगई दिखाते हुए कह रहा था कि, ''वह पान सिंह तोमर के गांव भिड़ौसा का रहने वाला है, हमारी शिकायत करेगा तो गोली मिलेगी.'' यह कहते हुए दबंगों ने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली बृजेश के कान को छूते हुए गुजरी, दूसरी गोली बृजेश के बेटे पर चलाई. हालांकि वह समय रहते हट गया और उसकी जान बची. दबंगों ने करीब 5 फायर किए. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने चारों आरोपियों पर किया मामला दर्ज
ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक, ''घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुष्पराज उसके दोनों बेटे अभिषेक और अविनाश के साथ भतीजे मोनू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.''