ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक कुत्ते के भौंकने से इस कदर भड़का कि उसने घर की महिलाओं पर बंदूक तान दी. गाली गलौच की यहाँ तक कि बड़े बर्तनों से महिलाओं पर हमला भी किया, इस सब के बावजूद घर की महिलाएं उसके सामने डटी रही और सामने से पूरी हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो डबरा पुलिस के संज्ञान में भी आया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
चुरली गांव का बताया जा रहा वीडियो
अब तक सामने आयी जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक कुछ महिलाओं पर पिस्टल ताने गाली गलौज करते और फिर सामान फेंकते दिखाई दे रहा था. पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो चुरली गांव का है जहां रहने वाला युवक गांव के एक पालतू कुत्ते के भौंकने से इतना भड़का कि घर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल उठा लाया, जब कुत्ते के मालिक परिवार की महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर भी बंदूक तान दी.
Also Read: |