ग्वालियर. पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड (Akshaya yadav murder case) की प्रमुख गवाह की मां पर सरेराह फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बाइक, दो अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के जेल में बंद आरोपियों को जमानत नहीं मिल सके, इसके लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां पर फायरिंग की थी.
जेल में बंद दुश्मनों को और उलझाने की साजिश
अक्षया यादव हत्याकांड में मुख्य गवाह की मां पर गोली चलाने की साजिश को लेकर हमलावरों का मानना था कि ऐसा करने से जेल में बंद आरोपियों पर एक मुकदमा और दर्ज हो जाएगा और उन्हें जमानत नहीं मिल सकेगी. इस पूरे षड्यंत्र में पांच लोग शामिल थे. इनमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दो की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 27 फरवरी की सुबह अक्षया यादव हत्याकांड की चश्मदीद गवाह की मां करुणा शर्मा के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग करके बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी. माना जा रहा था कि बदमाश करुणा शर्मा की बेटी को गवाही देने से रोकना चाहते थे. लेकिन गिरफ्तार हुए आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. जेल में बंद इस हत्याकांड के आरोपियों को फंसाने के लिए उनके दुश्मनों ने गवाह की मां करुणा शर्मा को धमकाने के बाद उन पर फायरिंग की थी, जिससे ऐसा लगे कि जेल में बंद कैदियों ने ऐसा करवाया है.