मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया ने चंबल में दिया कांग्रेस को तगड़ा झटका, 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को BJP में कराया शामिल

Gwalior Congress Workers Join BJP: ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. आज एक बार फिर कांग्रेस को झटका देते हुए 200 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. सिंधिया ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

chambal congress leaders join bjp
चंबल कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 2:00 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पांच दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल में हैं. वह हर जिले में अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. इसी बीच सिंधिया ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. चंबल से एक साथ कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक राकेश सिंह मावई के नेतृत्व में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सिंधिया महल में बीजेपी का दमन थामा है.

सिंधिया ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

कांग्रेस विधायक रहे राकेश मावई हुए भाजपा के

बता दें कि मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे राकेश मावई अपनी पार्टी से नाराज चल रहे थे. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राकेश मावई ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष दिल्ली पहुंचकर राकेश मावई ने बीजेपी की सदस्यता ली. कांग्रेस यह झटका अभी खेल भी नहीं पाई थी कि सिंधिया ने राकेश मावई के माध्यम से कांग्रेस को एक बार फिर से जोरदार झटका देते हुए मुरैना के तमाम पदाधिकारी समय 228 कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कर लिया है.

सिंधिया के समक्ष ज्वाइन की BJP

सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में राकेश मावई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे थे. यहां सिंधिया के समक्ष सभी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में मुरैना की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हसनैन खान, बानमोर ब्लॉक के सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं मुरैना दक्षिण के सभी सेक्टर और मुरैना उत्तर के 15 सेक्टर एवं 7 मंडल एवं जिला पदाधिकारी और ब्लॉक पदाधिकारी समेत आईटी सेल की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी शामिल हैं.

200 से अधिक कांग्रेस नेता BJP में शामिल

Also Read:

बीजेपी का भविष्य लंबा

गौरतलब है कि, लोकसभा का चुनाव नजदीक है ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि वह ग्वालियर चंबल में लगातार सभाएं कर रहे हैं. अब जो उनके कट्टर समर्थक रहे हैं वह भी धीरे-धीरे कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्हें लगता है की बीजेपी का भविष्य लंबा है और इसके अलावा कांग्रेस में अब उनका नेतृत्व को चलाने वाला कोई नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details