गुरुग्राम: गुरुग्राम निवासियों के लिए अगले 36 घंटे बेहद मुश्किलों भरे रहने वाले है. गुरुग्राम के 15 लाख लोगों को 36 घंटे तक पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. लोगों को इस मुश्किल समय में अपने लिए पानी का इंतजाम खुद करना होगा. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से बंद की जाएगी और यह सप्लाई 6 अगस्त की रात 10 बजे के बाद सुचारू की जाएगी, जिसके बाद लोगों को पानी मिल सकेगा.
क्यों नहीं होगी पानी की सप्लाई: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो, बख्तावर चौक पर प्राधिकरण की तरफ से पानी की पाइपलाइन पर एनआरवी वाल्व लगाया जाना है. इसके साथ ही चंदू बुढेडा प्लांट पर मरम्मत कार्य किया जाना है. यह कार्य 5 अगस्त की सुबह 10 बजे शुरू होगा जो 6 अगस्त की रात 10 बजे तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है. इस कारण गुरुग्राम की पेयजल व्यवस्था ठप रहेगी जिससे करीब 15 लाख लोग प्रभावित होंगे.