हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना सीट बैल्ट वाहन चलाना पड़ा भारी! गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने 24 हजार वाहनों के काटे चालान, 2.40 करोड़ रुपये लगाया जुर्माना - GURUGRAM TRAFFIC POLICE

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने करीब 24 हजार वाहनों के करीब 2.41 करोड़ रुपये के चालन काटे गए.

Gurugram Traffic Police
Gurugram Traffic Police (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 12:38 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में है. बीते 11 माह में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने करीब 24 हजार वाहनों के चालान काटे हैं. इनके ऊपर करीब 2.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये चालान एक जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक काटे गए हैं. यह जानकारी यातायात पुलिस की ओर से दी गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने किए चालान: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया. जिसके तहत इस अभियान में गुरुग्राम पुलिस द्वारा साल के शुरू से और नवंबर के आखिरी तक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले कुल 24 हजार 47 वाहन चालकों के चालान किए गए. जिनकी कुल जुर्माना राशि 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार रुपये हैं.

सीट बेल्ट से सुरक्षित रहने के चांस: गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है. लेकिन फिर भी सड़कों पर अक्सर हादसे हो जाते हैं. जिसमें कई सड़क हादसों में बेकसूर वाहन चालकों की जानें भी चली जाती है. सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. अधिकतर हादसों में वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण गाड़ी के एयरबैग नहीं खुल पाते हैं. वाहन चालक की जान भी चली जाती है. जबकि सीट बेल्ट का प्रयोग करने से हादसों में काफी हद तक सुरक्षित रहने के चांस है.

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की आम जनता से अपील: गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें. हेलमेट का इस्तेमाल करें. वाहन चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें. विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, भारी वाहन अपनी बाई लेन में चलाएं. वाहन चलाते समय किसी भी तरह का नशा न करें व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं. यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें:हिसार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल में की छापेमारी, होटल मालिक निकला मास्टरमाइंड

ये भी पढ़ें:पंचायत का फरमान: हिसार के इस गांव में नहीं बजेगा DJ, मृत्युभोज पर भी लगा प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details