चंडीगढ़:हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में है. बीते 11 माह में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने करीब 24 हजार वाहनों के चालान काटे हैं. इनके ऊपर करीब 2.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये चालान एक जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक काटे गए हैं. यह जानकारी यातायात पुलिस की ओर से दी गई है.
गुरुग्राम पुलिस ने किए चालान: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया. जिसके तहत इस अभियान में गुरुग्राम पुलिस द्वारा साल के शुरू से और नवंबर के आखिरी तक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले कुल 24 हजार 47 वाहन चालकों के चालान किए गए. जिनकी कुल जुर्माना राशि 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार रुपये हैं.
सीट बेल्ट से सुरक्षित रहने के चांस: गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है. लेकिन फिर भी सड़कों पर अक्सर हादसे हो जाते हैं. जिसमें कई सड़क हादसों में बेकसूर वाहन चालकों की जानें भी चली जाती है. सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. अधिकतर हादसों में वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण गाड़ी के एयरबैग नहीं खुल पाते हैं. वाहन चालक की जान भी चली जाती है. जबकि सीट बेल्ट का प्रयोग करने से हादसों में काफी हद तक सुरक्षित रहने के चांस है.