हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम ब्लास्ट केस: एसआईटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 3 और आरोपी गिरफ्तार - GURUGRAM BOMB BLAST

गुरुग्राम ब्लास्ट केस में एसआईटी टीम ने 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ जारी है.

gurugram bomb blast case
गुरुग्राम बम ब्लास्ट केस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 7:00 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम क्लब के बाहर बम धमाके के मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गुरुग्राम पुलिस ने मामले में अंकित, विकास और विनीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इनमें एक हरियाणा के जबकि दो आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

क्लबों के बाहर हुए थे धमाके: दरअसल 10 दिसंबर को सुबह करीब 5.15 मिनट पर गुरुग्राम सेक्टर-29 में दो क्लबों के बाहर धमाके हुए. धमाके के बाद गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीमों ने बम फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से बम और हथियार भी पुलिस ने बरामद किए. आरोपी सचिन यूपी का रहने वाला है. सचिन को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया था.

गुरुग्राम ब्लास्ट केस में 3 और गिरफ्तार (ETV Bharat)

एसआईटी ने तीन अन्य को किया गिरफ्तार: वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया. गुरुग्राम पुलिस की ओर से एसीपी क्राइम वरुण दहिया के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने शुक्रवार को मामले में अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अंकित, विकास, विनीत मलिक शामिल है. तीनों को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सभी से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपियों से पूछताछ जारी: पुलिस की मानें तो ये सभी आरोपी जिले में कुछ और भी बड़ा कांड करने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था

ABOUT THE AUTHOR

...view details