हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव के नाम पर रखा जाएगा गुरुग्राम के 700 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का नाम- सीएम सैनी - GURUGRAM 700 BED HOSPITAL

Gurugram 700 bed hospital: सीएम सैनी ने कहा गुरुग्राम में 700 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का नाम गुरु नानक देव के नाम पर रखा जाएगा.

Chief Minister Nayab Saini
Chief Minister Nayab Saini (Chief Minister Nayab Saini)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2024, 6:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा में कहा कि गुरुग्राम में करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है. इसका नाम सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर रखा जाएगा. सीएम नायब सैनी ने विधानसभा में गुरु नानक देव को श्रद्धांजलि देने के लिए आधिकारिक प्रस्ताव पेश करने के बाद ये बात कही.

गुरु नानक देव की जयंती आज: बता दें कि आज गुरु नानक देव की 555 वीं जयंती है. उनकी जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पहले सीएम के इस प्रस्ताव को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. प्रस्ताव पेश करते हुए सैनी ने कहा कि "कल गुरु नानक देव की 555 वीं जयंती है और इस अवसर पर ये सदन उन्हें सादर श्रद्धांजलि देता है. इस प्रस्ताव के माध्यम से हम उनके प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं."

सीएम सैनी ने सदन में पेश किया प्रस्ताव: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को सिख समुदाय की ओर से हरियाणा के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव के नाम पर एक 'चेयर' स्थापित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. "इसके जवाब में हमने उच्च शिक्षा विभाग की 18 जनवरी, 2024 की नीति के अनुसार इस तरह के प्रस्ताव को मंजूरी देने का फैसला किया है."

कांग्रेस विधायकों ने भी दिए जवाब: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुझाव दिया कि ये चेयर कुरुक्षेत्र में स्थापित की जाए, जबकि एक अन्य कांग्रेस सदस्य गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में एक विश्वविद्यालय का नाम पहले सिख गुरु के नाम पर रखा जाना चाहिए. हुड्डा, भुक्कल और इनेलो सदस्य आदित्य देवीलाल ने पहले सिख गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों से गुरु नानक देव के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि उनकी शिक्षाएं हमें "मानवता की सेवा में धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रहती हैं".

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details