Guru Pushya Nakshatra 2024 :दिवाली से पहले आज गुरु पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बना है. धार्मिक मान्यताएं कहती है कि इस दिन सोना-चांदी और संपत्ति खरीदने को काफी ज्यादा शुभ माना गया है.
गुरु पुष्य नक्षत्र आज :गुरु पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग आज सूर्योदय के साथ ही शुरू हो चुका है और आज ये पूरे दिन रहने वाला है. आज महालक्ष्मी, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग भी बने हैं जो काफी ज्यादा फलदायी है. हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र में खरीदारी और किसी काम की शुरुआत करने को काफी ज्यादा शुभ माना गया है.
कब से कब तक गुरु पुष्य नक्षत्र योग ? :ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुरु पुष्य नक्षत्र की आज सुबह 11 बजकर 17 मिनट से शुरुआत हो चुकी है और ये शुक्रवार 25 अक्टूबर को दोपहर 12.01 मिनट तक रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 19 साल बाद गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बना है. आज के दिन जो भी चीज़ खरीदी जाएगी, उसका असर लंबे समय तक रहेगा. पुष्य नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति और उप स्वामी शनि है, ऐसे में इस दौरान सोना-चांदी, आभूषण और वाहन की खरीदी विशेष फलदायी रहने वाली है. वहीं इस ख़ास दिन पर आप भूमि, भवन निर्माण और वस्त्र के साथ बर्तन भी खरीद सकते हैं. वहीं भगवान गणेश, शिव-पार्वती की प्रतिमा भी आप आपने घर ला सकते हैं. मार्केट भी ग्राहकों के इंतज़ार में सज-धजकर तैयार हो चुके हैं.
कब रहेगा खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त ? :ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन रात में मां लक्ष्मी की पूजा करने उनकी कृपा घर पर बरसती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. कोशिश करनी चाहिए कि इस दिन सोना खरीदें. अगर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो चांदी के आभूषण या मूर्ति भी खरीदकर आप अपने घर ला सकते हैं. इसके अलावा तांबे और पीतल के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं. राहु काल भी खत्म हो चुका और शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक और फिर शाम 7.30 से रात 9 बजे तक के मुहूर्त श्रेष्ठ रहने वाले हैं.