कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने शनिवार को हरियाणा के सभी जिलों में ट्रैक्टर मार्च निकाला. यूनियन ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. हरियाणा के सभी जिलों में सैकड़ो की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ सड़क पर निकले. कुरुक्षेत्र के पिहोवा मैं ट्रैक्टर मार्च की अगवाई भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद की.
गुरनाम सिंह चढूनी के ट्रैक्टर मार्च में करीब 300 ट्रैक्टर शामिल हुए. इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान यूनियन vs ऐलान किया गया था कि पूरे हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. गुरनाम सिंह चढूनी ने सीधे तौर पर शम्भू बॉर्डर पर किसानों का समर्थन नहीं किया लेकिन ये ट्रैक्टर मार्च समर्थन का ही इशारा माना जा रहा है.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि किसानों की मांगें एकदम जायज है. सरकार हमारी बात मानने की बजाय किसानों पर अत्याचार कर रही है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इसलिए हम अपने हक की आवाज उठाते रहेंगे. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप 17 फरवरी को वह पूरे हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था. 18 फरवरी को बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जायेगी.