हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, किया ये बड़ा ऐलान - Gurnam Singh Chaduni Announcement - GURNAM SINGH CHADUNI ANNOUNCEMENT

Gurnam Singh Chaduni : भारतीय किसान यूनिनय के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष पार्टी इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इसका फैसला जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किसान यूनियन संगठन की एक मीटिंग में लिया गया है.

Gurnam Singh Chaduni Announcement
Gurnam Singh Chaduni Announcement (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 4, 2024, 7:31 PM IST

करनाल:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर भी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है. लेकिन इस बार चुनाव में सिर्फ सियासी दल ही नहीं, बल्कि किसानों का नेतृत्व करने वाले भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप भी मैदान में उतर चुका है. विधानसभा चुनाव लड़ने की जानकारी गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

चुनावी रण में उतरी संयुक्त संघर्ष पार्टी: गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गुरनाम सिंह ने कहा मंगलवार के दिन जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किसान यूनियन संगठन की एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. मीटिंग में फैसला लिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा बनाई गई पार्टी संयुक्त संघर्ष पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है. जिसका चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है. उन्होंने मंगलवार के दिन कहा था कि बुधवार के दिन हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाएंगे. चुनाव को लेकर एक और कमेटी भी बना दी गई है.

'पूंजीपतियों के हाथों में है देश': गुरनाम सिंह ने कहा कि आज हमारा देश पूंजीपतियों के हाथों में पूरी तरह से चला गया है. इस देश को बचाने के लिए तगड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. जो सिर्फ राजनीति करके लड़ी जा सकती है और देश को बचाया जा सकता है. हमारी पार्टी संयुक्त संघर्ष पार्टी जिसका चुनाव निशान ऑटो रिक्शा है. हरियाणा के विधानसभा के चुनाव लड़ने जा रही है. इस धर्म युद्ध में साथ देने के लिए सभी भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े.

पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं चढ़ूनी: बता दें कि गुरनाम सिंह पहले भी हरियाणा में चुनाव लड़ चुके हैं. आम आदमी पार्टी की टिकट पर गुरनाम सिंह की धर्मपत्नी पहले चुनाव लड़ चुकी है. तो वहीं किसान आंदोलन के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव में गुरनाम सिंह ने अपनी पार्टी बनाई थी. जिसमें उन्होंने पंजाब में चुनाव लड़ा था. लेकिन वहां पर उनको कुछ ज्यादा समर्थन नहीं मिल पाया. लोकसभा चुनाव में हरियाणा में उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का समर्थन किया था. वहीं, आने वाले समय में गुरनाम सिंह अपनी पार्टी का गठबंधन इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नेताओं की जुबानी जंग तेज, भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा तो जेपी दलाल ने कसा तंज, बोले-'सपने देखने पर नहीं लगता टैक्स' - JP Dalal on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:झज्जर में गोशाला संचालक की हत्या के प्रयास मामले में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, लोगों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details