राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में विधायक भदेल के खिलाफ गुर्जर समाज का प्रदर्शन, उपचुनाव क्षेत्रों में भेजे पम्फलेट, ये है पूरा मामला - PROTEST AGAINST MLA ANITA BHADEL

अजमेर में भाजपा विधायक अनिता भदेल के खिलाफ गुर्जर समाज ने प्रदर्शन किया. समाज के लोग एक अधिकारी पर टिप्पणी से नाराज थे.

Protest against MLA  Anita Bhadel
विधायक अनिता भदेल के खिलाफ गुर्जर समाज ने प्रदर्शन किया (Photo ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 7:37 PM IST

अजमेर: अजमेर दक्षिण से भाजपा की पांच बार की विधायक अनिता भदेल की अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी और भ्रष्टाचार के आरोपों से गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया. समाज के लोगों ने विधायक बघेल के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

विधायक भदेल ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त भरत गुर्जर की शिकायत की थी. साथ ही उनके बारे मे विवादित टिप्पणी भी की थी. ये मामला अब तूल पकड़ रहा है. गुर्जर समाज आरएएस अधिकारी के पक्ष में खड़ा हो गया. समाज के लोग सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्रामगृह के बाहर एकत्र हुए. यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने विधायक ​अनिता भदेल के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में गुर्जर समाज के लोगों के अलावा समाज के कांग्रेस नेता भी शामिल रहे.

अजमेर में विधायक भदेल के खिलाफ गुर्जर समाज का प्रदर्शन (Video ETV Bharat Ajmer)

पढ़े: अजमेर में विधायक अनिता भदेल और मेयर ब्रजलता हाड़ा के बीच खींचतान आई सामने

मंत्री नहीं बनने की खीज उतार रही विधायक: प्रदर्शन के दौरान नसीराबाद से पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि विधायक भदेल ने आरएएस अधिकारी भरतराज पर जो विवादित टिप्पणी है और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं. पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि भदेल इस बात से खफा है कि वे मंत्री नहीं बन पाई और अब वह अधिकारियों पर अपनी खीज उतार रही है. किसी भी अधिकारी के खिलाफ आप जांच एजेंसी से जांच करवाएं, यदि वह भ्रष्ट हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई कीजिए.

विधायक हैं तो धमकाने का लाइसेंस नहीं मिला: अजमेर नगर निगम के पूर्व प्रतिपक्ष नेता नोरत गुर्जर ने कहा कि विधायक बनने से उन्हें अमर्यादित भाषा बोलने और मारपीट करने के लिए धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है. उन्होंने कहा कि सात सीटों पर प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं. वहां भी गुर्जर समाज से अपील की जाएगी कि वह बीजेपी को वोट नहीं करें. बीजेपी स्पष्ट करें कि यह अमर्यादित टिप्पणी अनिता भदेल की है या बीजेपी की.उन्होंने कहा कि आरएएस अधिकारी भरतराज गुर्जर का कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रपति ने सम्मान किया था. गुर्जर ने देशभर में देवमाली गांव को पहचान दिलाई है.

यह भी पढ़े: नाराज विधायक अनीता भदेल ने बीच में छोड़ी पार्टी की बैठक, दीया कुमारी ने जताई अनभिज्ञता, ये है मामला

उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ मतदान की अपील: राजस्थान गुर्जर महासभा के पदाधिकारी हरि सिंह गुर्जर ने कहा कि विधायक अनिता भदेल ने ईमानदार अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. इससे गुर्जर समाज में काफी रोष है. पचास हजार से अधिक पम्फलेट उन सभी विधानसभाओं में भेज दिए गए हैं, जहां पर उपचुनाव होने हैं. पम्फलेट के माध्यम से गुर्जर समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अपील की जा रही है कि वह बीजेपी को वोट नहीं करें.

यह था मामला:गत 9 नवंबर को राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर दौरे पर आए थे. सर्किट हाउस में विधायक अनिता भदेल ने मंत्री खर्रा से मुलाकात की थी.इस दौरान विधायक भदेल ने आना सागर झील किनारे गैस गोदाम को सीज करने की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त भरत राज गुर्जर की शिकायत मंत्री से की. भदेल ने मंत्री को शिकायत में कहा कि स्वीकृति और कन्वर्जन होने के बाद भी अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. मंत्री से शिकायत करने के दौरान ही भदेल ने उपायुक्त के खिलाफ टिप्पणी की और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. भदेल ने यह भी कहा कि ​अधिकारी ने उलटे यह कहा कि जनप्रतिनिधि से काम के लिए फोन करवाया तो अब काम के 50 हजार रुपए लगेंगे. विधायक ने अधिकारी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बोला कि 'मैं पकड़कर मारुंगी'. इधर, विधायक की शिकायत पर अजमेर विकास प्राधिकरण में उत्तर जोन के उपायुक्त गुर्जर को वहां से हटाकर किशनगढ़ जोन का उपायुक्त बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details