गुना। मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नानाखेड़ी क्षेत्र में एक युवती को उसी के एक पड़ोसी युवक अयान खान द्वारा कमरे में बंधक बनाकर रखा. हद तो तब हो गई जब युवक ने युवती के मुंह और शरीर पर फेवीक्विक डालकर उसके साथ बर्बरता पूर्व मारपीट की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवती के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
युवती को बंधक बनाकर शरीर पर डाला फेवीक्विक
शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती को उसी के पड़ोसी अयान खान ने पिछले एक माह से बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. युवती के मुताबिक 'आरोपी उसी का पड़ोसी है, जो उसे अपने साथ जबरन शादी करने एवं जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के परिवार में वह और उसकी मां है. पिछले एक माह से आरोपी ने अपने पीछे वाले कमरे में उसे बंधक बनाकर रोजाना लेजम से मारपीट करता रहा. विगत दिनों आरोपी के बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसकी आंखों, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में फेवीक्विक डाल दी. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई.'
यहां पढ़ें... |