उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में गुलदार ने ली महिला की जान, आक्रोशित लोगों ने ट्रेन को रोका - Guladar Attack In Bijnor

बिजनौर में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आक्रोशित लोगों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन भी किया.

गुलदार ने ली एक और जान
गुलदार ने ली एक और जान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 8:05 PM IST

बिजनौर:यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार ने एक बार फिर एक महिला को निवाला बनाया है. जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित महिला के परिजनों ने रेलवे ट्रैक और सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों की बात न सुने जाने पर लोगों ने दिल्ली गढ़वाल ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा और मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर लोगो ने ट्रेन को जाने दिया, लेकिन सड़क पर जाम लगाए रखा. बाद में घटना स्थल पर डीएम के पहुंचने और लोगों को आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खत्म किया.

फाइल फोटो (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि, बिजनौर के हीमपुर थाना इलाके के गांव पिलाना में संतोष देवी नाम की एक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए शनिवार को जंगल गई थी. महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया, गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद महिला के परिवार वाले और ग्रामीण साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. बाद में रेलवे ट्रैक पर आ रही गढ़वाल ट्रेन को भी ग्रामीणों ने रोक दिया.

ग्रामीणों ने लगाया जाम (Photo Credit; ETV Bharat)

ट्रेन रोकने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. काफी देर तक प्रशासन के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और ग्रामीणों ने डीएम अंकित अग्रवाल की ओर से इलाके में पिंजरा लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कहे जाने पर जाम को हटाया.

यह भी पढ़ें : मां-बाप बने हैवान; घर में खेल रहीं 2 बेटियों को दूध में मिलाकर पिलाया जहर, तड़प-तड़प कर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details