बिजनौर:यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार ने एक बार फिर एक महिला को निवाला बनाया है. जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित महिला के परिजनों ने रेलवे ट्रैक और सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों की बात न सुने जाने पर लोगों ने दिल्ली गढ़वाल ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा और मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर लोगो ने ट्रेन को जाने दिया, लेकिन सड़क पर जाम लगाए रखा. बाद में घटना स्थल पर डीएम के पहुंचने और लोगों को आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खत्म किया.
बता दें कि, बिजनौर के हीमपुर थाना इलाके के गांव पिलाना में संतोष देवी नाम की एक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए शनिवार को जंगल गई थी. महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया, गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद महिला के परिवार वाले और ग्रामीण साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. बाद में रेलवे ट्रैक पर आ रही गढ़वाल ट्रेन को भी ग्रामीणों ने रोक दिया.