काशीपुर:जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वन्यजीव भी पानी की तलाश में अपना रुख तराई क्षेत्रों की ओर करने लगे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में तराई पश्चिम वन प्रभाग के भगवंतपुर गांव में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लाया गया है. जहां उनका उपचार किया गया.
खेत में पानी लगाने जा रहे थे दोनों व्यक्ति:बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के जसपुर अंतर्गत आने वाले भगवंतपुर गांव में देर रात बबलू और अबरार निवासी निवारमंडी भगवंतपुर खेत में पानी लगाने जा रहे थे, तभी उन गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.