छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के गवर्नमेंट आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर भर्ती, जल्द भरें फॉर्म - BALOD JOB NEWS

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शासकीय आईटीआई में अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है.

BALOD JOB NEWS
बालोद में नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:03 AM IST

बालोद:बालोद में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (सरकारी ITI) में विभिन्न व्यवसायों और विषयों का प्रशिक्षण देने के लिए मेहमान प्रवक्ता( गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए हैं. यह प्रक्रिया साल 2024-25 के लिए होगी.

20 दिसंबर फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक है. आवेदक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक अथवा खुद ऑफिस पहुंचकर आवेदन जमा कर सकता है. 20 दिसंबर शाम 5 बजे के बाद के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

बालोद में नौकरी (BALOD GOVERNMENT WEBSITE)

इन पदों पर भर्ती:बालोद के गवर्नमेंट आईटीआई में 7 पदों के लिए गेस्ट लेक्चरर की भर्ती की जा रही है. ये पद है, स्टेनो हिंदी-1, इलेक्ट्रीशियन-2 पद, मशीनिष्ट, ड्राइवर कम मैकेनिक, मैकेनिक डीजल और वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

गेस्ट लेक्चरर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता:

स्टेनो हिंदी के लिएमान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास करना अनिवार्य है. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से कौशल परीक्षा ली जाएगी.

इलेक्ट्रीशियन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से हाईस्कूल पास होना अनिवार्य. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद का प्रमाण पत्र होना चाहिए. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पास होना अनिवार्य है.

बालोद गवर्नमेंट आईटीआई में नौकरी (BALOD GOVERNMENT WEBSITE)

ड्राइवर कम मैकेनिक, मैकेनिक डीजल के लिए 10वीं पास होने के अलावा राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकट, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि, हल्के मोटर यान का वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है.

वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकट, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि होना अनिवार्य है. इसके अलावा इस वेबसाइट https://balod.gov.in/notice से ज्यादा जानकारी मिल सकती है.

धमतरी में नौकरी की बंपर वैकेंसी, प्लेसमैंट कैंप आज
जिला पंचायत धमतरी में नौकरी का मौका, 3 दिसंबर को होगा इंटरव्यू
बालोद परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 10 दिनों से थमे ट्रकों के पहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details