उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में नामी पान मसाला समूह के ठिकानों पर GST का छापा, मोबाइल-दस्तावेज कब्जे में लिए

मुंबई से आई टीम दफ्तर और आवास पर कर रही छानबीन

कानपुर में जीएसटी का छापा.
कानपुर में जीएसटी का छापा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 7:33 PM IST

कानपुर :शहर के नामी पान मसाला समूह के कार्यालय पर जीएसटी टीम ने छापा मारा है. मुंबई कार्यालय के अफसरों की टीम इसमें शामिल है. बताया जा रहा है कि टीम ने फर्म के दफ्तर और आवास पर मौजूद कई कर्मियों के मोबाइल अपने कब्जे में लिए हैं. इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

जीएसटी की टीम पनकी स्थित फर्म के ऑफिस व स्वरूप नगर में आवास पर शुक्रवार को अचानक पहुंची. बताते हैं कि टीम के सदस्यों ने कार्यालय व आवास पर मौजूद कर्मियों के मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय स्तर पर जीएसटी टीम के अफसरों का कहना है कि जिस टीम के सदस्य आए हैं, वे सभी मुंबई कार्यालय से हैं. इन्हें सेंट्रल जीएसटी टीम का सदस्य बताया जा रहा है. पिछले कई घंटों से जीएसटी के अफसर पड़ताल कर रहे हैं.

शहर के उद्यमियों के बीच चर्चा है कि साल 2021 में भी पान मसाला समूह के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. उस समय भी करोड़ों रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया था. अब जो छापेमारी हुई है, उसके पीछे भी यहीं कारण बताए जा रहे हैं. कुछ उद्यमियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि फर्म के खिलाफ कर शिकायतें दर्ज की गई थीं. साथ ही कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही समूह के मालिकों ने नया घर खरीदा था. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. इसको लेकर भी छानबीन चल रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर का लेदर चीन को दे रहा टक्कर; आयात 85% घटा, निर्यात 20% बढ़ा, दुनिया में भारत का दबदबा

Last Updated : Oct 18, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details