उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में GST विभाग की टीम ने मारा छापा, 25 करोड़ की फर्जी आईटीसी का लिया क्लेम, अंधेरे में टॉर्च जलाकर की जांच - GST department team raided - GST DEPARTMENT TEAM RAIDED

जीएसटी की टीम ने बुधवार को जरौठी मार्ग पर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय (GST department team raided) पर छापा मारा. टीम ने 25 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है.

हापुड़ में GST विभाग की टीम ने मारा छापा
हापुड़ में GST विभाग की टीम ने मारा छापा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 8:32 AM IST

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर बृजेश कुमार दीपांकर ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

हापुड़ :जिले के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव जरौठी मार्ग पर स्थित एसजी इंफ्रास्ट्रक्चर के दफ्तर पर बुधवार को जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने 25 करोड़ की फर्जी आईटीसी का क्लेम किया है. जब टीम मौके पर पहुंची तो अंधेरा होने के कारण टीम ने मोबाइल की फ्लैश लाइट से ही कागजातों की जांच शुरू की. जीएसटी टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही. अभी भी पुलिस के कड़े पहरे में जीएसटी की टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है. कई अहम दस्तावेज जीएसटी की टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं और खबर लिखे जानें तक छापेमारी जारी थी.

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर बृजेश कुमार दीपांकर ने बताया कि एक फर्म है जो रोड कंस्ट्रेक्शन का कार्य करती है. जानकारी में आया है कि कंपनी द्वारा 25 करोड़ की आईटीसी का क्लेम लिया गया है. आगे भी लिया जा रहा है. इस मामले की अभी जांच की जा रही है. अभी तक यहां कोई नहीं मिला है. फर्म के डायरेक्टर अभी यहां पर आ रहे हैं. पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है. अभी तक 25 करोड़ का मामला ही सामने आया है.

पीतल के सबसे बड़े कारोबारी के यहां मंगलवार को हुई थी छापेमारी :वहीं, मुरादाबाद में बीते मंगलवार को तड़के सुबह पीतल के सबसे बड़े कारोबारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. सीएल गुप्ता ग्रुप के वर्ल्ड स्कूल, आई हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री पर विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की थी. मंगलवार की सुबह 5 बजे अचानक 12 गाड़ियों और कई अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचे थे. किसी को इस बात की कानों कान खबर ना हो इसलिए, आयकर विभाग ने अपनी पहचान छुपाकर सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचने का प्लान बनाया था. आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपनी सभी गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टिकर लगाया और रवाना हुए थे. मौके पर एक साथ आयकर विभाग की इतनी गाड़ियां और अधिकारी देखकर लोग दंग रह गए थे. सीएल गुप्ता को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी.

यह भी पढ़ें : जीएसटी बकाया है तो अच्छी खबर! सुप्रीम कोर्ट ने कहा- धमका कर कारोबारियों से ना करें वसूली - SC On GST Dues

यह भी पढ़ें : 101 वारंट, 26 साल से फरार सपा विधायक भेजे गए जेल, MP- MLA कोर्ट ने रफीक अंसारी की खारिज की बेल - SP MLA RAFEEQ ANSARI Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details