पटना: बिहार सरकार ने इस वर्ष वाणिज्य कर विभाग को 42500 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया है. अगस्त 2024 तक 15463 करोड़ राजस्व की वसूली हुई है. राज्य कर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बुधवार 18 सितंबर को मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार में वाणिज्य कर विभाग सरकार के कुल राजस्व का 80% कलेक्शन करता है.
जीएसटी संग्रह में बिहार का स्थानः राज्य कर आयुक्त ने बताया कि 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में जीएसटी लागू किया गया था. 2017 में बिहार वाणिज्य कर विभाग का कर संग्रह 17236 करोड़ था जो अब पिछले साल बढ़कर 38,198 करोड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. संजय कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन मामले में बिहार में राष्ट्रीय औसत 13% के मुकाबले 18% की वृद्धि दर्ज की है. बिहार जीएसटी संग्रह ग्रोथ रेट के मामले में पूरे देश में पांचवें स्थान पर है.
वन टाइम सेटलमेंट की अवधि बढ़ीः राज्य कर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी पूर्व के अधिनियमों से संबंधित विभिन्न विवादों के समाधान के लिए बिहार कराधान विवाद का समाधान अधिनियम 2024 लागू किया गया था. इस योजना का अब तक 2500 व्यवसायी लाभ उठा चुके हैं. योजना की सफलता को देखते हुए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को 6 माह के लिए बढ़ाया गया है. अब मार्च 2025 तक व्यवसायी अपना सेटलमेंट कर सकते हैं.