ऊना:भाजपा के ऊना जिला मुख्यालय कार्यालय दीप कमल में गुरुवार (28 मार्च) को उपचुनाव के संबंध में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की मंडल भाजपा की बैठक का आयोजित की गई. कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ने जा रहे प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. हालांकि भाजपा की इस बैठक में पार्टी के ही मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी नदारद रहे. यहां तक की इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से कन्नी काट ली.
इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि जो नेता और पदाधिकारी रूठे हैं, हमारे अपने भाई हैं और उनके घर पर जाकर उनके साथ बातचीत करके उन्हें वापस पार्टी की मुख्य धारा में लाया जाएगा. इसके बाद भाजपा कार्यालय में हुई मंडल की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीप कमल में गुरुवार को कुटलैहड़ मंडल भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे गए. देवेंद्र कुमार भुट्टो पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा की मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष सहित कई बड़े पदाधिकारी बैठक से गायब रहे. यहां तक की इसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पांच बार चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक से किनारा किया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र कुमार भुट्टो का शानदार स्वागत भी किया.