जींद:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी और डी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों की सरकारी नौकरी की आवश्यक प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी को लेकर मंगलवार को मेडिकल के लिए चयनित उम्मीदवारों की भारी भीड़ नागरिक अस्पताल में उमड़ी. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को इन दोनों ग्रुपों के चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के आदेश पहले ही दे दिए गए थे. लेकिन चयनित उम्मीदवार मेडिकल के लिए नहीं आ रहे थे. अब रोटेशन के अनुसार मेडिकल के लिए स्पेशल स्टाफ की ड्यूटियां लगाई गई हैं. एक साथ काफी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ के चलते अस्पताल में पूरा दिन अफरा-तफरी भरा माहौल रहा.
मेडिकल के लिए भटके:मंगलवार को नागरिक अस्पताल खुलते ही भारी संख्या में ग्रुप सी और डी के चयनित प्रार्थी सीएमओ कार्यालय के आगे जमा होने शुरू हो गए. मेडिकल करवाने की जानकारी लेते नजर आए. जिसके चलते यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हर चयनित प्रार्थी जल्द से जल्द मेडिकल करवाना चाह रहा था. चयनित उम्मीदवारों लाइनों में लग कर मेडिकल के फार्म लिए और फिर इमरजेंसी के सामने मेडिकल फीस की पर्ची कटवाई.
चिकित्सकों की लगी स्पेशल ड्यूटी:स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा जारी किए गए पत्र में अस्पताल में कार्यरत सभी विशेषज्ञों, एक्स-रे विभाग, ईसीजी विभाग, लैब कर्मियों को मेडिकल प्रक्रिया पूरी करवाने के आदेश दिए गए थे. जिसके चलते पूरा दिन स्वास्थ्य अमला चयनित प्रार्थियों के मेडिकल प्रक्रिया पूरी कराने में लगा रहा.