उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी धंस गई जमीन; मची भगदड़, जांच में जुटा प्रशासन - Ground subsidence in school

फर्रुखाबाद के एक स्कूल में कक्षा के संचालन के दौरान जमीन धंस गई. जमीन धंसते ही अफरातफरी मच गई. दहशत के कारण बच्चे क्लास से निकलकर बाहर की ओर भागे.

फर्रुखाबाद के एक स्कूल में कक्षा के संचालन के दौरान जमीन धंस गई.
फर्रुखाबाद के एक स्कूल में कक्षा के संचालन के दौरान जमीन धंस गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 5:06 PM IST

फर्रुखाबाद के एक स्कूल में कक्षा के संचालन के दौरान जमीन धंस गई. (Video Credit; ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : जिले के एक स्कूल में कक्षा के संचालन के दौरान जमीन धंस गई. जमीन धंसते ही अफरातफरी मच गई. दहशत के कारण बच्चे क्लास से निकलकर बाहर की ओर भागे. थोड़ी ही देर में पूरा स्कूल जमा हो गया. जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई. मौके पर एसडीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. अभी तक की जांच में सामने आया है कि स्कूल में पानी निकासी की समस्या होने के कारण जमीन धंस गई है. आगे की जांच की जा रही है.

एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ में शनिवार सुबह करीब 10.30 पर कक्षा 6 के निकट अचानक काफी जमीन धंस गई. यह देख बच्चों और विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी बाहर की ओर भागे. जहां पर जमीन धंसी, वहां एक बड़ा सा गड्ढा बन गया था. तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. पुलिस भी पहुंच गई. अफसरों ने जांच पड़ताल के साथ स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली.

एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल के अंदर जमीन धंस गई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर जांच पड़ताल की. कक्षा 6 के क्लास रूम के पास फर्श धंस गई है. जानकारी मिली कि विद्यालय में 1093 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन आज 590 बच्चे उपस्थित थे. अब विद्यालय में बच्चों को दूसरे जगह पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी.

वहीं छानबीन के दौरान यह बात सामने आई है कि स्कूल में पानी निकासी को लेकर समस्या बनी हुई है. माना जा रहा है कि यही कारण रहा होगा जो जमीन धंस गई है. फिर भी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद बीएसए का एक्शन; वित्तीय अनियमितताओं में फंसे दो प्रधानाध्यापकों को किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details