सिवान में दूल्हे की कारण में लगी आग (ETV Bharat) सिवानः बिहार के सिवान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दूल्हे की कार में आग लग गयी. आग लगने के कारण मिनटों में कार जलकर राख हो गयी. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के ओवरब्रिज की है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. सभी लोगों ने सूझबूझ से अपनी जान बचायी.
11 जुलाई की घटनाः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बीते 11 जुलाई को छपरा से सिवान बारात आ रही थी. कुछ लोग पहले ही कार में सवार होकर बरात वाली जगह पहुंच गए. हालांकि दूल्हा समेत कुछ गाड़ीयां निकलने में देर हो गईं. रात करीब 11 बजे के असपास जैसे ही दूल्हे की कार सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के ओवर ब्रिज पर पहुंची एक तेज आवाज हुई. आवाज के साथ अचानक तेज धुंआ निकलने लगा.
कार जलकर राखः धुंआ के साथ आग लगते ही दूल्हे और दूल्हे के घर वाले जल्दी जल्दी किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार कार में रखा सारा जरूरी सामान भी जल गया है. दुल्हे ने इसकी जानकारी अन्य बारातियों को दी तबतक कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तबतक कार का तीन हिस्से से ज्यादा जल चुका था.
कैसे लगी आग? कार में आग लगने के कारण कोई भी गाड़ी पुल पार नहीं कर रही थी. पुल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. कई घंटों के बाद पुलिस ने जाम हटाया तब जाकर आवागमन सुचारू रुप से चालू हो पाया. दूल्हे को दूसरी गाड़ी से ले जाया गया. इधर घटना के बाद से लोग हैरान हैं कि अचानक गाड़ी कैसे आग लग गयी.
कार में आग लगने के कारण (ETV Bharat GFX) सावधानी जरूरीः बता दें कि आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है. इस हादसे में कई लोगों की जान भी चली जाती है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. जानिए कार में आग लग जाए तो क्या करें और क्या नहीं करें?
कार में आग के कारण: कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. एक का दूसरे वाहन से टक्कर होने से आग लग सकती है. इसके अलावे इलेक्ट्रिकल फेल्योर या शॉर्ट सर्किट की समस्या, ऑयल या गैस लीक होना, पेट्रोल-डीजल या CNG कारों में इंजन ओवरहीट होना, कार का खराब मेंटनेंस के कारण आग लग सकती है, लाइटर और सिगरेट का इस्तेमाल करना, गाड़ी की बैटरी खराब होना, कार की वायरिंग से छेड़छाड़ या डैमेज होने के कारण आग लग जाती है.
कार में आग लगने पर क्या करें (ETV Bharat GFX) चलती कार में आग लगने पर क्या करें?अगर चलती कार में आग लग जाए तो सूझबूझ से जान बचायी जा सकती है.स्मोक या धुएं की गंध आ रही हो वाहन को सड़क किनारे रोक दें. कार का इंजन बंद करें और तुरंत बाहर आएंं. दरवाजे जाम हो तो पैनिक न हो, विंडो तोड़कर बाहर आने का प्रयास करें, बाहर आने के बाद कार से दूरी बनाए रखें, गलती से भी कार का बोनट खोलने की कोशिश न करें, पुलिस या फायर ब्रिगेड को सूचना दें ताकि आग को बूझाया जा सके.
यह भी पढ़ेंःपति के सामने जिंदा जली पत्नी, नहीं खुला कार का सेंट्रल लॉक, छपरा में दर्दनाक हादसा - Car Fire In Chapra