कोरबा: शादी वाले दिन दूल्हा किसी राजा से काम नहीं होता, लेकिन जब मंडप से उठाकर लड़की वाले ही उसे कूट दें. तब सवाल उठना भी लाजमी है. सीतामढ़ी क्षेत्र में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है.
ये है मामला: पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा से बारात कोरबा के सीतामढ़ी आई थी. दूल्हा दादू राम और दुल्हन पूर्व परिचित थे. रस्म रिवाज से शादी की तैयारी हुई. इसी दौरान मंगलवार को शादी के ठीक कुछ घंटों पहले दुल्हन के भाई को एक लड़की का फोन आया. फोन करने वाली, कोई और नहीं. दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड थी. जिसने दुल्हन के भाई को कुछ फोटो और आपत्तिजनक जानकारियां भेज दी. बस फिर क्या था शादी वाले घर में जमकर हंगामा हुआ. एक्स गर्लफ्रेंड ने दूल्हे के बारे में कई और बातों का खुलासा किया.
दुल्हन के घर वालों ने की दूल्हे की पिटाई:दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड का फोन आने के बाद दुल्हन के भाई और परिजन पहले दूल्हे को घर में दूसरे कमरे में ले गए और उससे बताई हुई जानकारी कंफर्म किया. जैसे ही जानकारी की पुष्टि हुई, हंगामा शुरू हो गया. लड़की वालों ने दूल्हे को पीटना शुरू कर दिया.