छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के भाई को किया फोन, कोरबा में शादी के मंडप में दूल्हे की पिटाई - Groom beaten - GROOM BEATEN

Groom Beaten In Korba कोरबा में शादी के मंडप में एक दूल्हे की खातिरदारी की जगह जमकर लात घूसे मिले. शादी से ठीक पहले दुल्हन के घर वालों को दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड ने फोन कर दिया. जिसके बाद दुल्हन के घर वालों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Groom beaten in wedding hall
शादी के मंडप में दूल्हे की पिटाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:06 AM IST

दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड का फोन आने के बाद दूल्हे की पिटाई

कोरबा: शादी वाले दिन दूल्हा किसी राजा से काम नहीं होता, लेकिन जब मंडप से उठाकर लड़की वाले ही उसे कूट दें. तब सवाल उठना भी लाजमी है. सीतामढ़ी क्षेत्र में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है.

शादी के मंडप में दूल्हे की पिटाई

ये है मामला: पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा से बारात कोरबा के सीतामढ़ी आई थी. दूल्हा दादू राम और दुल्हन पूर्व परिचित थे. रस्म रिवाज से शादी की तैयारी हुई. इसी दौरान मंगलवार को शादी के ठीक कुछ घंटों पहले दुल्हन के भाई को एक लड़की का फोन आया. फोन करने वाली, कोई और नहीं. दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड थी. जिसने दुल्हन के भाई को कुछ फोटो और आपत्तिजनक जानकारियां भेज दी. बस फिर क्या था शादी वाले घर में जमकर हंगामा हुआ. एक्स गर्लफ्रेंड ने दूल्हे के बारे में कई और बातों का खुलासा किया.

दुल्हन के घर वालों ने की दूल्हे की पिटाई:दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड का फोन आने के बाद दुल्हन के भाई और परिजन पहले दूल्हे को घर में दूसरे कमरे में ले गए और उससे बताई हुई जानकारी कंफर्म किया. जैसे ही जानकारी की पुष्टि हुई, हंगामा शुरू हो गया. लड़की वालों ने दूल्हे को पीटना शुरू कर दिया.

दुल्हन के घर से पुलिस ने दूल्हे को निकाला:कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची. जिन्होंने किसी तरह दूल्हे उसके पिता और कुछ बारातियों को हंगामे के बीच से निकाला और थाने लेकर पहुंची. देर शाम तक कोतवाली थाने में भी गहमागहमी का माहौल बना रहा. दूल्हे की पिटाई होता देख, बारातियों के फरार हो जाने की भी सूचना है.

शाम को हमें कॉल आया कि शादी वाले घर में हंगामा हो रहा है. मौके पर पहुंचे तो घर वालों ने दूल्हे और कुछ बारातियों को एक कमरे में घेर कर रखा हुआ था और वह काफी आक्रोश में थे. बारात जांजगीर चांपा के पिसौद से कोरबा आई थी. दूल्हे का पहले किसी से रिलेशनशिप में होने की बात का पता लड़की वालों को चला. इसी बात पर वहां विवाद हुआ. -एमबी पटेल, टीआई, कोतवाली थाना

विग लगाया और मैनेजर होने का भी बोला झूठ:दूल्हा दादूराम गुजरात में एक होटल में वेटर का काम करता था लेकिन उसने खुद को मैनेजर बताया था. सिर पर बाल कम होने के कारण नकली बाल लगाकर शादी करने पहुंचा था.

प्रेमी के खातिर पत्नी ने चढ़ाई पति की बलि, खौफनाक वारदात से कांप उठा गांव - Wife murdered husband
कोरबा में वॉइस रिकॉर्डिंग से ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला, पुलिस ने केस किया दर्ज - Shocking case of triple talaq
भिलाई में भाजपा नेता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात - BJP leader died by suicide
Last Updated : Apr 24, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details