झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर में बनेगा ग्रीन जोन, बड़े शहरों की तर्ज विकसित की जाएगी आधारभूत संरचना - Green Zone In Medininagar

Medininagar infrastructure. पलामू जिला के मेदिनीनगर शहर का लुक बहुत जल्द बदलने वाला है. मेदिनीनगर को बड़े शहरों की तर्ज पर सजाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने कार्य योजना भी तैयारी कर ली है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 3:32 PM IST

Green Zone In Medininagar
पलामू का मेदिनीनगर शहर (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामूःजिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के इलाके में ग्रीन जोन बनाया जाएगा. बड़े शहरों की तर्ज पर मेदिनीनगर में ग्रीन जोन बनाया जाएगा, जहां कई तरह की आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी. अगले कुछ दिनों में मेदिनीनगर में लोगों को ग्रीन जोन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. दरअसल, मेदिनीनगर नगर निगम ने ग्रीन जोन को लेकर एक कार्य योजना तैयार की है.

पहले चरण के लिए महिला कॉलेज के आसपास की पांच सड़कों का चयन

पहले चरण में योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज के इलाके की पांच सड़कों को ग्रीन जोन के लिए चयन किया गया है. ग्रीन जोन में लोगों के वाकिंग, सीटिंग, ड्रिंकिंग वाटर आदि समेत कई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रीन जोन में लोगों के लिए फूड प्लाजा होगा साथ-साथ ही पूरे इलाके के सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

नगर आयुक्त ने की पुष्टि

इस संबंध में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि पहले चरण में महिला कॉलेज और उसके अगल-बगल के पांच कनेक्टिंग रोड को ग्रीन जोन में चयन किया गया है. ग्रीन जोन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इलाके में फूड प्लाजा भी तैयार जाएगा .

मेदिनीनगर नगर निगम में 1.53 लाख की है आबादी

बता दें कि मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 1.53 लाख की आबादी है. मेदिनीनगर कोयल नदी के तट पर बसा हुआ है. जिस इलाके को ग्रीन जोन में चयन किया गया है, वहां रेलवे स्टेशन, पलामू समाहरणालय, कोयल नदी का किनारा 500 मीटर से एक किलोमीटर की दूरी पर है. महिला कॉलेज रोड से पूरे शहर में कनेक्टिविटी है. पूरा इलाका एक से दो किलोमीटर में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: हैदरनगर देवी धाम पहुंचे DC, सौंदर्यीकरण के कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

Railway Development In Palamu: अमृत भारत योजना के तहत पलामू के रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पांच प्रमुख स्टेशनों में बढ़ाई जाएंगी यात्री सुविधाएं

Palamu News: पलामू में कोयल रिवर फ्रंट का उद्घाटन, सूफी गीतों पर खूब झूमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details