पंचकूला: चंडीगढ़ की तरह इस बार पंचकूला में भी ग्रीन दिवाली मनाई जाएगी. शहर में ग्रीन पटाखों की ही दुकानें सज सकेंगी. क्योंकि जिला प्रशासन ने पर्यावरण के मद्देनजर प्रदुषण से बचाव के लिए इस बार दिवाली पर केवल ग्रीन पटाखों के लिए ही अस्थाई लाइसेंस दिया है. लाइसेंस के लिए प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं.
पटाखों के लिए 20 जगह निर्धारित-जिला उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं. स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
26 अक्टूबर 2 बजे तक करें आवेदन-जिला उपायुक्त ने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 की दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन प्राप्ति के बाद 26 अक्तूबर 2024 की शाम 5 बजे ड्रॉ निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र फार्म एई-6, रिहायशी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस ट्रेडर नंबर से ग्रीन पटाखे खरीद का प्रमाण पत्र और 500 रूपये का ई-चालान लगाना होगा.