सरगुजा :छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के लिए असम से आए जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. दो दिन पहले उसे अंबिकापुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे रायपुर भेजने का निर्णय लिया.
मल्टी ऑर्गन फेल्योर होने से हालत गंभीर: एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया, "असम के गोलाघाट अंतर्गत ग्राम सरूपाथर निवासी मनोज गोगोई असम का जवान है. मनोज गोगोई अपनी कम्पनी के साथ लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए सरगुजा आया हुआ था. दो दिनों पहले उसकी तबीयत खराब होने पर एक निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां ब्रेन फीवर की बात सामने आई थी. जवाब को ब्रेन फीवर के साथ मल्टी ऑर्गन फेल्योर की शिकायत आ रही थी. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा जवान को रायपुर शिफ्ट किया गया."