नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान बीटा दो थाना पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लुटे गए मोबाइल सहित अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार सुबह थाना बीटा दो पुलिस एनआरआई कट नाले के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक बदमाश के पैर में लग गई. जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते समय पकड़ लिया.