उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर; बनारस में 25 करोड़ से बन रहे 5 वेलनेस सेंटर, केरल की तर्ज पर योग-ध्यान और पारंपरिक थेरेपी की सुविधा - Varanasi Wellness Center - VARANASI WELLNESS CENTER

काशी आने वाले पर्यटकों को जल्द ही यहां पर बड़ी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. यहां पर 25 करोड़ की लागत से 5 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे.

पर्यटकों को मिलेगी वेलनेस सेंटर की सुविधा.
पर्यटकों को मिलेगी वेलनेस सेंटर की सुविधा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 11:31 AM IST

काशी में बनेंगे वेलनेस सेंटर. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी :केरल के तर्ज पर अब वाराणसी में भी पर्यटकों को वेलनेस सेंटर की सौगात मिलने जा रही है. यहां योग व अन्य परंपरागत थेरेपी के जरिए काशी आने वाले मेहमान शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे. बड़ी बात यह है कि जल्द ही इसकी शुरुआत भी होने जा रही है. 25 करोड़ रुपए की लागत से 5 बड़े वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी है.

जी हां धर्म नगरी काशी को इतिहास, विरासत व घाटों की सुकून शांति के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि अलग-अलग देशों से आने वाले मेहमान सुबह-शाम बनारस के घाटों पर पहुंचकर मेडिटेशन, योग करते हैं और अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. अब काशी में पर्यटक घाट के साथ वेलनेस सेंटर में योग, ध्यान कर सकेंगे. इसको केरल में बनाए गए योगा सेंटर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है.

25 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 5 सेंटर :पर्यटन उप निदेशक आरके रावत ने बताया कि वाराणसी में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है. इसे देखते हुए यहां पर अलग-अलग सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में वेलनेस सेंटर बनाए जाने की योजना है. अब तक केरल में इस तरह की सुविधा होती थी, लेकिन बनारस में पहले चरण में 5 वेलनेस सेंटर बनाए जाने हैं. ये सारनाथ बाबतपुर, रोहनिया में तैयार किए जाएंगे. इस वेलनेस सेंटर की खासियत यह है कि यहां पर मेडिटेशन, योग वह स्वास्थ्य से जुड़ी हुई अन्य थेरेपी की व्यवस्था दी जाएगी.

वाराणसी में पहले से ही है मेडिटेशन टूरिज्म का केंद्र :उन्होंने बताया कि इन दोनों काशी आने वाले विदेशी पर्यटक खासकर जो साउथ ईस्ट एशिया से आते हैं. उनमें मेडिटेशन योग की बड़ी आदत देखने को मिलती है. वह वाराणसी में ध्यान केंद्र करने के लिए भी रुकते हैं. वर्तमान में वह घाट किनारे या फिर सारनाथ में जाते हैं, लेकिन अब उनकी सुविधाओं को देखते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों में वेलनेस सेंटर को बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी भी आवेदन आ रहे हैं, उनकी जांच की जाएगी. लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और उसके बाद उसका संचालन शुरू किया जाएगा. इसे तैयार करने वाले लोगों ने बाकायदा इस पर काम भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें :आगरा का रहस्यमयी शिव मंदिर, दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग, जानिए पूरी कहानी

Last Updated : Jul 22, 2024, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details