बलौदाबाजारा:आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. वर्तमान में जिले के प्रत्येक विकासखण्डों के तय किए गये चार ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले में 10 लाख 50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. में अभी भी लगभग 2 लाख कार्ड और बनाए जाने हैं. नए कार्ड बनाने के लिए जिले में फिर से शिविर लगाया जा रहा है जहां 31 जुलाई तक कार्ड बनाने का काम किया जाएगा.
कार्ड बनाने के लिए कैसे करें लॉगिन:सबसे पहले प्ले स्टोर से आयुष्यान ऐप डाउनलोड करें. आयुष्यान लॉगिन पर जाएं. विकल्प चुनें और मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर लॉगिन कर आगे बढ़ें. इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट राशन कार्ड फैमिली आईडी जिला राशन नंबर दर्ज करें. यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन कर सकते हैं. यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें. यदि फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें. बाद कैप्चर फोटो के विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें. बाद में मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट कर दें. वेबसाइट से अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें. अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या टोल फ्री नं. 104 या फिर 14555 में संपर्क भी किसी पूछताछ के लिए किया जा सकता है.