जयपुर. ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी 2024) के 13वें संस्करण का मंगलवार को सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में ट्रैवल ट्रेड के बीच उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इसमें बायर्स और सेलर्स दोनों नेटवर्किंग के अवसरों से संतुष्ट नजर आए. ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार भारत को 'ग्लोबल वेडिंग टूरिज्म डेस्टिनेशन' के रूप में बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा. ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार में 52 देशों के कुल 242 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बायर्स के रूप में शामिल हुए. 10,000 से अधिक पूर्व निर्धारित बैठके आयोजित की गईं.
राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि जीआईटीबी सक्रिय बायर्स और सेलर्स को आकर्षित करने में सफल रहा. दो दिनों के दौरान 10000 से अधिक पूर्व-निर्धारित बी2बी बैठकें आयोजित की गईं. मेजबान राज्य राजस्थान सहित 10 राज्यों की भागीदारी से पता चलता है कि मार्ट ने पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है. मार्ट में भाग लेने के लिए 52 देशों से 242 एफटीओ आए. जीआईटीबी का यह संस्करण विशेष रूप से वेडिंग्स को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा. जिसके परिणामस्वरूप नेटवर्किंग सार्थक रही.
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि जीआईटीबी जैसे आयोजनों से इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है. इससे फुटफॉल में वृद्धि होती है. देश में हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी में काफी हद तक सुधार से भारत पर्यटन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास के लिए तैयार है. दो दिवसीय बी2बी इंटरैक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.